गुरुग्राम में 0.6°C पहुंचा पारा, दिल्ली में भी ठंड का कहर: मैदानों में तापमान पहाड़ों से भी नीचे

उत्तर भारत में शीत लहर चरम पर है. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो करीब 50 साल में सबसे कम है. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ठंड और कोहरे की चेतावनी दी है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों भीषण शीत लहर की गिरफ्त में है और इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा के गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी शहर के लोग कड़ाके की ठंड से जूझते रहे. एक दिन पहले गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लगभग पिछले 50 वर्षों में सबसे कम तापमानों में से एक है. यह तापमान कई पहाड़ी इलाकों से भी कम रहा, जिसने मौसम वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 22 जनवरी 1977 को भी गुरुग्राम में इतना ही न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. इससे पहले शहर में इससे कम तापमान बहुत कम बार देखा गया है. दिसंबर 1966 में तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस चला गया था, जबकि 1970 और 1979 में भी शून्य के आसपास ठंड दर्ज की गई थी. इतनी कड़ी ठंड गुरुग्राम जैसे मैदानी इलाके में बेहद दुर्लभ मानी जाती है.

पहाड़ों से भी ठंडे रहे मैदानी इलाके

इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आया. आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में ज्यादा ठंड होती है, लेकिन इस बार मैदानी क्षेत्र उनसे भी ज्यादा ठंडे रहे. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और पालमपुर में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जम्मू में 3.4 डिग्री और उत्तराखंड के कई इलाकों में 4 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. 

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हिसार में 2.6 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 1.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.3 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 3.5 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 4.5 डिग्री सेल्सियस. इसके उलट मसूरी और शिमला जैसे पहाड़ी शहर अपेक्षाकृत गर्म रहे. मसूरी में तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 

पाला, कोहरा और बढ़ती परेशानियां

गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में पाले की साफ तस्वीर देखने को मिली. खेतों में फसलों पर बर्फ की परत जम गई, कारों के शीशे जमे हुए नजर आए और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. तमिलनाडु से आए 22 वर्षीय साइट इंजीनियर जीवा थवासिराज ने बताया कि उन्होंने जीवन में इतनी ठंड पहले कभी महसूस नहीं की. वहीं सोहना से आने-जाने वाली सुनीता देवी ने कहा कि कोहरे और पाले के कारण सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है.

IMD का अलर्ट और स्वास्थ्य चेतावनी

मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेतावनी दी गई है कि शीत लहर, घना कोहरा और पाला अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है। लंबे समय तक ठंड में रहने से सांस की बीमारियां, फ्लू और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. वाहन चालकों को भी सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के अनुसार, तापमान में अभी तुरंत कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. अगले दो से तीन दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. 15 जनवरी के बाद पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे बादल छा सकते हैं और कुछ राहत मिल सकती है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag