दिल्ली-NCR में कभी सर्दी कभी गर्मी, जानें बार बार मौसम क्यों बदल रहा मिजाज?
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ बारिश के बाद हल्की ठंडक महसूस की जा रही थी, तो अब तापमान फिर से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ सकती है.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन यह बदलाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में फिर से वृद्धि होने की संभावना है. इस बीच, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी गई है.
हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से जहां ठंडक बनी हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल गर्मी जल्दी आने के पीछे कई अहम कारण हैं, जिनमें पश्चिमी विक्षोभ की कम सक्रियता और एल नीनो प्रभाव प्रमुख हैं.
दिल्ली-एनसीआर में तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 24 से 26 फरवरी के बीच हल्के बादल छा सकते हैं और तापमान 27-30 डिग्री के बीच पहुंच सकता है.
गर्मी जल्दी आने के पीछे वैज्ञानिक कारण
इस वर्ष तापमान में असामान्य वृद्धि के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी के कारण ठंड जल्दी समाप्त हो गई. इसके अलावा, प्रशांत महासागर में जारी एल नीनो प्रभाव के चलते भारत के मौसम संतुलन पर असर पड़ा, जिससे सर्दियां ज्यादा ठंडी नहीं रहीं और गर्मी जल्द शुरू हो गई.
बारिश की कमी और शुष्क हवाओं के कारण भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वातावरण में नमी की अनुपस्थिति से गर्मी अधिक महसूस की जा रही है, जिससे मौसम तेजी से बदल रहा है.
हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी और चंबा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार देर शाम से बर्फबारी हो रही है. निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. तीसा, भरमौर, पांगी और डलहौजी में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है, हालांकि पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
कश्मीर में भी ताजा हिमपात
कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को ताजा हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में रातभर बर्फबारी दर्ज की गई. अनंतनाग, जोजिला दर्रा, बनिहाल, साधना दर्रा, कुपवाड़ा के माछिल और बांदीपोरा के राजदान दर्रे में भी बर्फबारी जारी है. श्रीनगर सहित घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 24 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है. 25 से 28 फरवरी के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. इस साल कश्मीर में सर्दियां अपेक्षाकृत शुष्क रही हैं, और जनवरी-फरवरी के दौरान 80% कम बारिश दर्ज की गई है.


