क्या टूट जाएगा INDIA Bloc? बिहार चुनाव के नतीजों से नाखुश कांग्रेस गठबंधन से बाहर होने पर कर रही विचार
कांग्रेस बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन से दूरी बनाने पर विचार कर रही है. गांधी परिवार गठबंधन समाप्त करने के पक्ष में है. राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि आने वाले राज्य चुनावों में कांग्रेस की स्थिति कमजोर बनी हुई है.

नई दिल्लीः बिहार चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस अब इंडिया गठबंधन से बाहर आने का रास्ता तलाश रही है. सूत्रों ने बताया कि गांधी फैमिली इंडिया गठबंधन को खत्म करने के पक्ष में है. कांग्रेस के थिंक टैंक ने बताया है कि क्षेत्रीय पार्टियों से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं हो रहा है. सूत्रों ने आगे बताया कि आने वाले चुनावों में पार्टी जरूरत के मुताबिक गठबंधन करेगी. इसके अलावा कई राज्यों में रणनीतिक साझेदारी हो सकती है.
हाल ही में हुए बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस के अंदर मंथन का दौर जारी है. चुनाव के नतीजों के के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बिहार के परिणामों पर चर्चा की. आपको बता दें कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में महज 6 सीटों पर सिमटकर रह गई है,जबकि पार्टी ने 60 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस को बिहार में 8.71 प्रतिशत मत ही मिले हैं.
कब बना था इंडिया गठबंधन?
वर्ष 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई. इसके बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए 2023 में पटना में एक गठबंधन का ऐलान किया गया, जिसका नाम रखा गया इंडियन नेशनल डवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance, INDIA) जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे थे. इसके बाद इस गठबंधन की दूसरी बैठक महाराष्ट्र में हुई. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए.
चुनावों को लेकर राहुल गांधी सीरियस नहीं
दरअसल, राहुल गांधी चुनावों को लेकर कितने सीरियस हैं, यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राहुल गांधी ने राज्य में वोट चोरी का मामला जोर-शोर से उठाया था, उन्होंने बिहार में एक वोट चोरी अधिकार यात्रा भी निकाली थी. लेकिन इसके तुरंत बाद वह बिहार की राजनीति से गायब हो गए और विदेश चले गए.
राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठे सवाल
पहले हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार चुनाव में मिली इंडिया गठबंधन को बड़ी हार के बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं. इंडिया गठबंधन के नेता अब नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे है. सूत्रों की मानें तो इंडिया ब्लॉक के अंदर अब राहुल की जगह ममता बनर्जी या फिर अखिलेश यादव को गठबंधन का चेहरा बनाने पर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, कांग्रेस इससे सहमत नहीं है. लोकसभा में काग्रेस के पास 100 सीटें है और समाजवादी पार्टी 37 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लोकसभा में तीसरे नंबर की पार्टी है.
अगले साल इन राज्यों में चुनाव
बिहार के बाद अब अगले साल राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर नजरें हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार तीन बार से मुख्यमंत्री हैं और अगले चुनावों की तैयारी में जुट गई हैं. तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके साथ सरकार में है. असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है. इस लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस तीनों ही राज्यों में सबसे कमजोर पार्टी है.


