असम की महिला उत्तराखंड में मिली मृत, दिल्ली आने के बाद से 5 दिन से थी लापता
असम की 20 वर्षीय युवती रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने के लिए 5 जून को दिल्ली आई थी. दिल्ली आने के बाद वह लापता हो गई. अब वह उत्तराखंड के पौड़ी में मृत पाई गई है.

असम की 20 वर्षीय युवती बीते पांच दिनों से दिल्ली से लापता थी. अब उसका शव उत्तराखंड में रहस्यमय हालातों में बरामद हुआ है. मृतका की पहचान रस्मिता होजाई के रूप में हुई है, जो असम के दिमा हसाओ जिले के सोंतिला होजाई गांव की निवासी थी.
रस्मिता इस महीने की शुरुआत में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा देने के उद्देश्य से दिल्ली आई थी. लेकिन 5 जून को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के कुछ ही समय बाद उसका अपने परिवार से संपर्क पूरी तरह टूट गया.
शिवपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रस्मिता को आखिरी बार दो व्यक्तियों के साथ देखा गया था. इन्हीं दोनों ने बाद में उत्तराखंड के शिवपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके कुछ ही दिन बाद, पौड़ी जिले में गंगा नदी के किनारे उसका शव बरामद किया गया.
उत्तराखंड पुलिस ने की शव मिलने की पुष्टि
उत्तराखंड पुलिस ने युवती के शव मिलने की पुष्टि कर दी है, लेकिन अब तक उसकी मौत के कारणों पर स्पष्टता नहीं आ पाई है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है. रस्मिता के परिजनों का कहना है कि यह मौत संदिग्ध है और उन्होंने पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की है. परिवार ने यह भी सवाल उठाए हैं कि आखिर दिल्ली से उत्तराखंड तक वह कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंची.
मामले की जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, जो उसके साथ आखिरी बार देखे गए थे. रस्मिता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.