score Card

खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना...फरीदाबाद, गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिल्ली में जारी की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के चलते यमुना नदी खतरे के निशान 207.46 मीटर से ऊपर बह रही है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और सचिवालय तक पानी पहुंच गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IMD orange alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई हिस्सों के लिए शाम 6 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि यमुना नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर से ऊपर चला गया है. यह स्थिति 1963 के बाद पहली बार है जब यमुना ने 207 मीटर का खतरे का निशान पार किया है.

गरज, बिजली और भारी बारिश

आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग ने खासतौर पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना जताई है. वहीं, राजधानी के अन्य क्षेत्रों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है, जो हल्की बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट का संकेत देता है.

एनसीआर के कई शहरों में भी भारी बारिश की आशंका

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अनुसार, आने वाले तीन घंटों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, पानीपत और सोनीपत जैसे क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इससे इन इलाकों में भी जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है.

यमुना नदी का जलस्तर पार कर गया खतरे की सीमा

गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यमुना नदी का जलस्तर 207.46 मीटर तक पहुंच गया, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर धीरे-धीरे घटने की संभावना है, लेकिन हालात अभी भी संवेदनशील हैं.

शहर में घुसा बाढ़ का पानी

बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ का पानी अब रिहायशी इलाकों और राहत शिविरों तक पहुँच गया है. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि पानी अब दिल्ली सचिवालय के आसपास तक पहुंच गया है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल और उच्चस्तरीय अधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं.

शहर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही बारिश और यमुना के उफान के चलते दिल्ली के कई इलाके गंभीर जलभराव की चपेट में हैं. कश्मीरी गेट, सिविल लाइंस और मयूर विहार-फेज 1 जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात और दैनिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही है.

calender
04 September 2025, 05:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag