score Card

'कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं', खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को दी धमकी

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू ने कपिल शर्मा को कनाडा में हिंदुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए धमकी दी. यह धमकी उस समय दी गई जब उनके नए रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े पर गोलीबारी हुई, जिसका बीकेआई ने जिम्मा लिया. पन्नू पर एनआईए की जांच जारी है, और एसएफजे को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रसिद्ध अभिनेता और हास्य कलाकार कपिल शर्मा को धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि "कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है" और उन्हें यह भी चेतावनी दी कि "अपनी कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाओ." यह धमकी एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी गई, जिसमें पन्नू ने कपिल शर्मा पर कनाडा में हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

कपिल शर्मा पर आरोप 

पन्नू ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा, जो कि कनाडा में अपने नए रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े के उद्घाटन के साथ चर्चा में आए थे, व्यापार की आड़ में हिंदुत्व विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं. पन्नू ने सवाल किया, "क्या कप्स कैफ़े सिर्फ एक कॉमेडी स्थल है या हिंदुत्व के निर्यात की कोई बड़ी रणनीति है?" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा देश इस तरह के विचारों को अपनी धरती पर जगह नहीं लेने देगा.

गोलीबारी की घटना

यह धमकी उस समय दी गई जब कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े पर बुधवार रात अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना हुई. यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुई, जहाँ कपिल का रेस्टोरेंट 4 जुलाई को खुला था. हालांकि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता पैदा कर दी. बाद में, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), जो एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली.

बीकेआई और एनआईए की कार्रवाई

बीकेआई को कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता दी है, और इसका नाम भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में भी है. इसके सदस्य हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पन्नू के खिलाफ कई मामलों में जांच शुरू की है. पन्नू के खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हैं, जो विभिन्न राज्यों द्वारा जांचे जा रहे हैं.

एसएफजे का खतरा 

गृह मंत्रालय के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक प्रतिबंधित संगठन है जो अपनी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के कारण भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बन चुका है. मंत्रालय ने कहा कि एसएफजे पंजाब और अन्य स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में संलिप्त है, जिसका उद्देश्य भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुँचाना है.

कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया

कपिल शर्मा ने अभी तक इस हमले और धमकी पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, कप्स कैफ़े ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि वे इस हमले से सदमे में हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ डटे हुए हैं.
 

calender
12 July 2025, 03:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag