'विरोध प्रदर्शन जारी रखें, मदद रास्ते में'...ईरानियों के समर्थन में उतरे अमेरिकी राष्ट्रपति, कह दी ये बड़ी बात
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी जनता के नाम कड़ा संदेश दिया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ईरानी नागरिकों से विरोध जारी रखने की अपील की और कहा कि उन्हें बाहरी समर्थन मिलेगा.

नई दिल्ली : ईरान में कई हफ्तों से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में एक कड़ा और विवादास्पद बयान दिया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ईरानी नागरिकों से विरोध जारी रखने की अपील की और कहा कि “मदद आ रही है.” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह मदद किस रूप में होगी, लेकिन उनके इस बयान ने पहले से तनावपूर्ण अमेरिका-ईरान संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है.
ट्रुथ पर पोस्ट ने बढ़ाई अंतरराष्ट्रीय चिंता
2,000 लोगों के मारे जाने की आशंका
ईरान में बीते कई हफ्तों से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन पर सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है. मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार, अब तक करीब 2,000 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें आम नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों के सदस्य भी शामिल हैं. हालांकि इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि करना कठिन है, क्योंकि ईरान में सूचना और मीडिया पर कड़े प्रतिबंध लगे हुए हैं.
अमेरिकी सैन्य विकल्पों की चर्चा
ट्रंप के बयान से पहले भी वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति पहले यह कह चुके हैं कि ईरान को लेकर “बहुत सख्त विकल्पों” पर विचार किया जा रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हवाई हमले भी उन कई विकल्पों में शामिल हैं, जिन पर राष्ट्रपति विचार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कूटनीति हमेशा अमेरिका की पहली पसंद रहती है.
ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर टैरिफ की चेतावनी
तनाव को और बढ़ाते हुए ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जो देश ईरान के साथ व्यापार करेंगे, उन्हें अमेरिका के साथ अपने सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. उन्होंने इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने की बात कही और कहा कि यह आदेश “अंतिम और निर्णायक” है. इस फैसले को ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
ईरान ने भी चेतावनी दी है कि ...
ट्रंप के “मदद आ रही है” वाले बयान का असली अर्थ अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसे अमेरिका-ईरान टकराव में संभावित बड़े कदम के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. एक ओर जहां अमेरिका कड़े बयान और आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए दबाव बना रहा है, वहीं दूसरी ओर ईरान ने भी चेतावनी दी है कि किसी भी सैन्य कार्रवाई का वह जवाब देगा. ऐसे में पश्चिम एशिया में हालात और अधिक अस्थिर होने की आशंका गहराती जा रही है.


