score Card

'ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं', कुवैत में गरजे ओवैसी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब करने के लिए कूटनीतिक मोर्चा तेज कर दिया है. कुवैत में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने TRF, FATF और पाक सेना पर निशाना साधते हुए कहा, “ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए 33 देशों में प्रतिनिधिमंडल (डेलीगेशन) भेजे हैं. इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी कुवैत पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

ओवैसी ने कुवैत में साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बार-बार भारत के खिलाफ साजिशें कर रहा है. उन्होंने पाकिस्तान को बेवकूफ और जोकर कहकर उसकी आलोचना की. ओवैसी ने बताया कि पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो गिफ्ट की, जो असल में 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे भारत पर जीत बताकर पेश किया. इस पर ओवैसी ने कहा – “नकल करने के लिए अकल चाहिए, इनके पास तो वह भी नहीं है.”

"हम भारतीय मुसलमान उनसे ज़्यादा ईमानदार हैं" – ओवैसी

ओवैसी ने पाकिस्तान की उस सोच की भी निंदा की जिसमें वह धर्म के नाम पर खुद को मुसलमानों का ठेकेदार बताता है. उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों की आबादी पाकिस्तान से ज्यादा है और हम भारतीय मुसलमान उनसे कहीं ज़्यादा ईमानदार हैं. पाकिस्तान इस मुद्दे को उठाकर कोई सहानुभूति नहीं पा सकता.

FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा शामिल हो पाकिस्तान

ओवैसी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को दोबारा FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों को फंडिंग करता है. अगर पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में आता है तो उस पर पैसों के लेन-देन में सख्त निगरानी होगी, जिससे उसका झूठा चेहरा और सामने आएगा.

TRF और पाकिस्तान की मिलीभगत उजागर

ओवैसी ने बताया कि दिसंबर 2023 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र को बताया था कि TRF, लश्कर-ए-तैयबा का ही दूसरा नाम है. मई 2024 में भी भारत ने दोबारा यह बात साफ की थी कि TRF एक पाक आधारित आतंकी संगठन है. सुरक्षा परिषद ने TRF पर बयान भी जारी किया, लेकिन पाकिस्तान ने इसका नाम लेने से बचने की पूरी कोशिश की.

पहलगाम हमले में पाक की सीधी भूमिका

ओवैसी ने कहा कि TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारत की दो एजेंसियों ने यह पता लगाया कि बयान पाकिस्तान के छावनी क्षेत्र के पास से जारी हुआ था. इसका मतलब साफ है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान की सीधी भूमिका है.

"पाक जो भी कहे, उस पर यकीन मत करो" – ओवैसी

अंत में ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी बयान पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि जो देश आतंक को बढ़ावा देता है, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करना बहुत जरूरी है.

calender
27 May 2025, 07:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag