score Card

MI vs PBKS: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जोश इंग्लिश ने खेली 73 रनों की पारी

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पहले क्वालीफायर में स्थान पक्का किया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184/7 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंजाब की शुरुआत थोड़ी धीमी

पंजाब की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, जब प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई. प्रियांश ने 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जोश इंग्लिश ने 42 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. जब प्रियांश आउट हुए, तब पंजाब को 35 गेंदों में 42 रन की जरूरत थी, जो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर पूरी की.

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 19 अंकों के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा किया और पहले क्वालीफायर में जगह बना. अब उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा.

सूर्यकुमार यादव ने 78 रन की पारी खेली

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 78 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रही. इस हार के बाद मुंबई को एलिमिनेटर मैच के जरिए फाइनल की राह तय करनी होगी.

इस मैच में पंजाब की गेंदबाजी भी प्रभावी रही, जिससे उन्होंने मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने में सफलता पाई. यह जीत पंजाब किंग्स के लिए सीजन की महत्वपूर्ण जीत साबित हुई है, जिससे टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.

Topics

calender
26 May 2025, 11:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag