score Card

‘अच्छे-बुरे वक्त में पाकिस्तान के साथ थे, रहेंगे’, एर्दोगन ने खुलेआम किया पाक से प्यार का इजहार

भारत द्वारा बॉयकॉट किए जाने के बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि तुर्किए अच्छे और बुरे हर वक्त में पाकिस्तान के साथ था, है और आगे भी रहेगा. उन्होंने दोस्ती ज़िंदाबाद कहा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को तुर्किए द्वारा मदद दिए जाने और भारत द्वारा तुर्किए का बॉयकॉट किए जाने पर तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बड़ा बयान दिया है.

राष्ट्रपति एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया और लिखा: "तुर्किए और पाकिस्तान के रिश्ते दुनिया में सच्चे भाईचारे और विश्वास की मिसाल हैं. यह रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से भी बहुत मजबूत है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करता है और तुर्किए उसकी इस नीति की सराहना करता है. "हम अच्छे और बुरे वक्त में पाकिस्तान के साथ थे, हैं और रहेंगे. पाकिस्तान-तुर्किए दोस्ती जिंदाबाद!"

क्या है पूरा मामला?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला कर 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने 7 से 10 मई के बीच भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पूरी ताकत से जवाब दिया.

तुर्किए ने पाकिस्तान की कैसे मदद की?

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि तुर्किए ने पाकिस्तान को मिसाइल और ड्रोन सप्लाई किए, जो भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए गए. सेना ने इसके पक्के सबूत भी पेश किए हैं.

इसके बाद भारत सरकार ने तुर्किए के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और तुर्किए को पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया है. अब भारत और तुर्किए के रिश्तों में तनाव और दूरी साफ नजर आ रही है. भारत के इस कदम से तुर्किए को कूटनीतिक और व्यापारिक नुकसान हो सकता है.

calender
15 May 2025, 09:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag