score Card

बिहार की सियासत में मचा घोटालेबाज वीडियो का बवाल! BJP ने साधा लालू-तेजस्वी पर निशाना, तेजस्वी बोले – हार की बौखलाहट है ये

बीजेपी ने लालू परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चारा और जमीन घोटाले जैसे गंभीर मामले दिखाए गए हैं. तेजस्वी यादव ने इसे भाजपा की हार की बौखलाहट करार दिया और कहा कि जनता इस झूठी खबर पर ध्यान नहीं देगी. पूरा मामला कितना गंभीर है और तेजस्वी ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हलचल फिर से तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही पोस्टर वार, बयानबाज़ी और अब वीडियो वार ने चुनावी माहौल को और तीखा कर दिया है. इस बार भाजपा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है.

‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ से शुरू हुआ वीडियो वार

बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'X' (पहले ट्विटर) पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसका नाम है – ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’. इस तीन मिनट आठ सेकंड के वीडियो में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोपों को जोरशोर से दिखाया गया है. इसमें चारा घोटाले से लेकर "नौकरी के बदले ज़मीन" घोटाले तक को उछाला गया है.

वीडियो की भाषा और अंदाज़ भी आम जनता को आकर्षित करने वाला है. इसमें भोजपुरी अंदाज़ में गाना जोड़ा गया है, जो भोजपुरी गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' के एक पुराने गाने का रीमेक है.

बीजेपी का हमला – “घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़”

बीजेपी ने इस वीडियो के साथ लिखा है –

इस पूरे अभियान को 'भाजपा भूलेगा नहीं बिहार' नाम दिया गया है. इससे पहले भाजपा ने एक QR कोड भी जारी किया था, जिसके ज़रिए लोग इस अभियान से जुड़े कंटेंट देख सकते हैं.

तेजस्वी यादव का जवाब – “हार की बौखलाहट है ये”

इस वीडियो पर तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "भाजपा को बिहार में अपनी हार दिख रही है, इसलिए ऐसी ओछी हरकतें कर रही है." तेजस्वी ने इसे सिरे से कुप्रचार बताया और कहा कि जनता इन बातों पर ध्यान नहीं देती. वे उस वक्त जहानाबाद के टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

तेजस्वी ने आगे कहा, “कभी मोदी जी भी नीतीश कुमार के घोटालों की फेहरिस्त लेकर घूमते थे. भाजपा के नेताओं का पेट तब तक नहीं भरता जब तक वे लालू परिवार को गालियां न दे लें. लेकिन बिहार की जनता समझदार है और सच्चाई उनके सामने है.”

चुनाव से पहले सियासी तकरार और तेज

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर महीने में होंगे. ऐसे में सियासी दलों ने कमर कस ली है. महागठबंधन और राजग के बीच तकरार अब नए स्तर पर पहुंच चुकी है. पोस्टर, वीडियो, नारों और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है और आने वाले दिनों में यह और तेज होने की उम्मीद है.

‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ वीडियो ने बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ दी है. बीजेपी इसे जनता को सच्चाई दिखाने की कोशिश बता रही है, तो राजद इसे चुनावी बौखलाहट का परिणाम बता रहा है. अब देखना ये है कि जनता किसकी बातों को गंभीरता से लेती है और किसे इस बार विधानसभा में मौका देती है. अभी तो ये शुरुआत है, असली सियासी रण तो आगे बाकी है.

calender
15 May 2025, 09:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag