'इनमें क्या है', ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोजों का उड़ाया मजाक, देखें Video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोजों का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रंप ने वेंस के पैरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे बस कीमत की बात करनी है, मुझे ये मोजे बहुत पसंद हैं. दरअसल, ओवल स्थित ऑफिस में ट्रंप आयरिश प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर रहे थे, तभी यह वाक्या हुआ.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोज़ों के चयन का मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जेडी वेंस और माइकल मार्टिन को एक प्रेस ब्रीफिंग में देखा जा सकता है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका ध्यान जेडी वेंस के क्रीम रंग के मोजों और उन पर बिखरे हरे रंग के शेमरॉक को देखकर भंग हो गया था.
ट्रंप ने वेंस के पैरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे बस कीमत की बात करनी है, मुझे ये मोजे बहुत पसंद हैं. ट्रंप ने फिर उसने पूछा, "ये मोजे क्या हैं?" उन्होंने कहा कि मैं ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं वाइस प्रेसिडेंट के मोजों से बहुत प्रभावित हूं. ट्रंप की बातें सुनकर सब हंसने लगे.
I can’t stop laughing 🤣 Donald Trump makes fun of JD Vance’s socks. I absolutely love these two ❤️
— MAGA Voice (@MAGAVoice) March 12, 2025
pic.twitter.com/pQl6NfbkeD
अमेरिया आयरलैंड के संबंध मजबूत-वेंस
बैठक से पहले जेडी वेंस ने कहा कि इस नाश्ते के माध्यम से हम जो कुछ करने का प्रयास कर रहे हैं, वह लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका और आयरलैंड के बीच मित्रता के महत्वपूर्ण बंधनों की याद दिलाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रूढ़िवादी पोशाक के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. इसलिए, अगर उन्होंने इन मोज़ों को देखा, तो मार्टिन को मेरा बचाव करना होगा और आपको यह कहना होगा कि यह आयरिश-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
दूसरी पारी में बदले ट्रंप के तेवर
बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वह देशों पर टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं. चुनाव में किए वादे अमेरिका फर्स्ट की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने एक टेस्ला कार खरीदी, जिसकी हर तरफ चर्चा है. ट्रंप अपनी दूसरी पारी में ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं.