'आसमान साफ, लाइटें जल रही, फिर भी हेलीकॉप्टर क्यों नहीं मुड़ा?', ट्रंप ने वाशिंगटन विमान हादसे पर उठाए सवाल

वाशिंगटन डीसी के पास अमेरिकी एयरलाइंस के विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हुई, जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ATC और सेना पर सवाल उठाए. हादसे के बाद पोटोमैक नदी में तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहा है.

Simran Sachdeva

वाशिंगटन डीसी के पास हुए एक बड़े हवाई हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने सवाल उठाया कि अमेरिकी एयरलाइंस के विमान की तेज रोशनी के बावजूद सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्यों नहीं मुड़ा? उन्होंने इस टक्कर को "रोकने योग्य" बताते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर भी सवाल खड़े कर दिए. यह हादसा रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जब एक अमेरिकन एयरलाइंस विमान (संख्या 5342) सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

ट्रंप ने उठाए ATC और सेना पर सवाल

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- विमान लैंडिंग के लिए एकदम सही और नियमित लाइन पर था, जबकि हेलीकॉप्टर लंबे समय तक सीधे विमान की ओर बढ़ रहा था. आसमान पूरी तरह साफ था, विमान की लाइटें जल रही थी, फिर भी हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया? उसने दिशा क्यों नहीं बदली? ATC ने हेलीकॉप्टर को टकराव से बचने के निर्देश क्यों नहीं दिए? हालांकि, अपने आधिकारिक बयान में ट्रंप ने इस हादसे को 'भयानक दुर्घटना' बताया और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों की 'अविश्वसनीय सेवा' की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

विमान और हेलीकॉप्टर की स्थिति

अमेरिकी सेना ने जानकारी दी कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे और वह एक प्रशिक्षण मिशन पर था. हादसे के बाद पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि अत्यधिक ठंड के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है. 

विशेषज्ञों के अनुसार, यह वाशिंगटन डीसी का दशकों में सबसे भयानक हवाई हादसा हो सकता है, क्योंकि अब तक कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला है. 

लैंडिंग से कुछ ही क्षण पहले हुआ हादसा

अमेरिकन एयरलाइंस का विमान (2004 में निर्मित बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन जेट) हादसे के वक्त पोटोमैक नदी के ऊपर था और लगभग 400 फीट की ऊंचाई तथा 140 मील प्रति घंटे की गति से उड़ रहा था. लैंडिंग से महज 2,400 फीट पहले उसका रेडियो ट्रांसपोंडर सिग्नल बंद हो गया. फिलहाल, एफबीआई और अन्य एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag