score Card

वाशिंगटन डीसी में 2000 नेशनल गार्ड तैनात, राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रंप ने अभियान किया तेज

वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है, जहां अब नेशनल गार्ड जवान हथियारों से लैस होंगे. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में कदम बताया. उन्होंने डीसी मेयर पर भी निशाना साधा. यह फैसला राजनीतिक तनाव और संघीय हस्तक्षेप की संभावनाओं को बढ़ा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक बड़ा बदलाव देखा गया है, क्योंकि पेंटागन ने पुष्टि की है कि अब राजधानी में तैनात नेशनल गार्ड के जवानों को हथियारों से लैस किया जाएगा. यह आदेश अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ द्वारा सीधे जारी किया गया है. हालांकि इस कदम के पीछे की रणनीति या संभावित परिणामों के बारे में आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

2000 से अधिक सैनिकों की तैनाती

इस समय वाशिंगटन डीसी में करीब 2000 नेशनल गार्ड के जवान तैनात हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में जवान रिपब्लिकन शासित राज्यों से हाल ही में राजधानी पहुंचे हैं. पहले तक यह नीति थी कि ये सैनिक निहत्थे गश्त करेंगे, लेकिन अब इस नीति में चुपचाप बदलाव कर दिया गया है. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि डीसी प्रशासन को सप्ताह की शुरुआत में इस बदलाव की सूचना दी गई थी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया.

ट्रंप की कानून व्यवस्था पर सख्ती

यह कदम पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कानून व्यवस्था पर सख्त नियंत्रण की नीति को दर्शाता है. ट्रंप लंबे समय से वाशिंगटन डीसी को डेमोक्रेटिक नेतृत्व में असफल बताते रहे हैं और उन्होंने इसे अपराध, गरीबी और बेघरपन” से ग्रस्त बताया है. नेशनल गार्ड की सशस्त्र तैनाती को उन्होंने अपने "कानून और व्यवस्था" अभियान का हिस्सा बताया है, जिसका लक्ष्य है राजधानी को फिर से महान और सुरक्षित बनाना.

ट्रंप का सोशल मीडिया पर दावा

पेंटागन की घोषणा से पहले ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार्रवाई को सफलता बताया. उन्होंने लिखा कि वाशिंगटन डीसी फिर से सुरक्षित हो गया है! भीड़ लौट रही है, उत्साह चरम पर है और हमारे नेशनल गार्ड तथा पुलिस शानदार काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस हफ्ते राजधानी में एक भी हत्या नहीं हुई, जो इस प्रशासन की सफलता का प्रमाण है.

डीसी मेयर पर हमला

इसके अलावा ट्रंप ने डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठे और भ्रामक अपराध आंकड़े प्रस्तुत कर रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा जारी रहा, तो संघीय सरकार शहर का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है. ट्रंप का यह बयान संघीय हस्तक्षेप की आशंका को और बढ़ाता है.

calender
22 August 2025, 10:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag