score Card

225 KMPH की स्पीड, 400 फीट ऊंचाई और फिर आग का गोला बना प्लेन...व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

प्लेन कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था. तभी रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरलाइंस का यात्री विमान 5342 अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस प्लेन में 56 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे. इस हादसे के बाद अमेरिका में खलबली मच गई. एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन बंद हो गए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. व्हाइट हाउस के पास एक पैसेंजर प्लेन और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हुई है. प्लेन और हेलिकॉप्टर आग का गोला बन गए. देखते ही देखते पोटोमैक नदी में समा गए. हादसे में अब तक 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

प्लेन कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था. तभी रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरलाइंस का यात्री विमान 5342 अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस प्लेन में 56 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे. इस हादसे के बाद अमेरिका में खलबली मच गई. एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन बंद हो गए हैं. यह घटना अमेरिकी समयानुसार बुधवार रात की बताई जा रही है. रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. 

कैसे हुई इतनी बड़ी घटना?

यह घटना रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में हुई. प्लेन लैंडिंग के लिए आ रही थी, तभी आसमान में हेलिकॉप्टर से उसकी टक्कर हो गई. रीगन वाशिंगटन नेशनल एक लोकप्रिय एयरपोर्ट है. रीगन वाशिंगटन नेशनल शहर के दक्षिण-पश्चिम में पोटोमैक नदी के किनारे स्थित है. यह एक लोकप्रिय एयरपोर्ट इसलिए है क्योंकि यह वर्जीनिया में स्थित बड़े डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तुलना में बहुत करीब है.

कैसे हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर की टक्कर

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 रीगन नेशनल एयरपोर्ट के लिए आ रही थी. इसके रेडियो ट्रांसपोंडर के आंकड़ों के मुताबिक, यह प्लेन पोटोमैक नदी के ऊपर करीब 400 फीट की ऊंचाई और लगभग 140 मील प्रति घंटे (करीब 225 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से उड़ान भर रही थी. तभी अचानक इसकी ऊंचाई कम होने लगी.देखते ही देखते उसकी टक्कर हेलिकॉरप्टर से हो गई. बताया जा रहा है कि यह अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर था.

कितने बजे हादसा

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर रात लगभग नौ बजे हुई. जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला विमानएयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैक हॉक’ हेलिकॉप्टर से टकरा गया. दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलिकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया, ‘पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है.

वॉशिंगटन डीसी में प्लेन क्रैश का वीडियो

अमेरिका के गृह मंत्री के अनुसार वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है.

कितने लोग सवार थे

इस प्लेन में 65 लोगों के बैठने की क्षमता है. मगर जब यह हादसा हुआ तब इसमें क्रू मेंबर समेत कुल 60 लोग सवार थे. कनाडा में बना बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन जेट 2004 में बनाया गया था.इस प्लेन को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे. उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

इस हादसे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है. उन्हें इस हादसे की जानकारी दे दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,’मैं फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आएगी, बताता रहूंगा.’ वहीं, अमेरिका के गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम की मानें तो तलाशी और बचाव प्रयासों के लिए अमेरिकी तटरक्षक बल की टीमें लगी हैं.

calender
30 January 2025, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag