अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर यात्री प्लेन से जा टकराया, हादसे में अब तक 18 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिकी के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच आसमान में ही टक्कर हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया और नदी में जा गिरा. नदी से 18 शवों को बाहर निकाला गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच आसमान में ही टक्कर हो गई. हवा में हुई इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर और विमान दोनो नदी में जा गिरे. नदी से 18 शवों को बाहर निकाला गया है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था. 

60 यात्री थे सवार

इस दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 60 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था.  

वॉशिंगटन डीसी में प्लेन क्रैश का वीडियो

अमेरिका के गृह मंत्री के अनुसार वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है.

FAA ने दुर्घटना की पुष्टि की

घटना के समय फ्लाइट लगभग 400 फीट की ऊंचाई और लगभग 140 मील प्रति घंटे की स्पीड पर था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. डीसी फायर और ईएमएस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर फायरबोट तैनात किए गए. FAA ने बताया कि PSA एयरलाइंस की यह फ्लाइट कंसास से उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दो चमकती हुई रोशनी हवा में टकराती हुई दिख रही हैं. और फिर एक जोरदार आग का गोला बन जाता है.

स्थिति पर नजर रखे हुए हैं राष्ट्रपति ट्रंप

डीसी पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि खबर मिली है कि कंसास से आ रहा प्लेन क्रैश हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे की जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयावह घटना की जानकारी मिली. भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag