Ranji Trophy: किंग कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतार, बेसब्री से कर रहे विराट का इंजतार
विराट कोहली 12 साल बाद आज रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे हैं. इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. डीडीसीए ने विराट कोहली के मैच के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री रखी है.

विराट कोहली के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं. इस बेताबी का आलम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भी देखने को मिला. इस मैदान पर आज यानी 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच शुरू हो गया है. मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मुकाबला शुरू होने से पहले फैंस स्टेडियम के बाहर कोहली की एक झलक पाने के लिए पहुंच गए. इसके अलावा RCB-RCB नारे भी लगे. बता दें कि डीडीसीए ने विराट कोहली के मैच के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री रखी है.
कोहली बीते कुछ दिनों से अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे. अब वह आयुष बडोनी की कप्तानी दिल्ली की टीम में खेल रहे हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है.
स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम
दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच से पहले फैंस किंग कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडिमय के बाहर पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम लग चुका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी तादाद में फैंस नजर आ रहे हैं. किंग कोहली के फैंस RCB-RCB के नारे में भी लगा रहे हैं.
A 2KM long queue outside Arun Jaitley Stadium to watch Virat Kohli. 🤯pic.twitter.com/Yx5w4DlI9H
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 30, 2025
रणजी ट्रॉफी में कोहली की लंबे वक्त बाद वापसी
बता दें कि विराट कोहली 12 साल से ज्यादा लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट का पिछला मुकाबला नवंबर, 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. अब रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सभी की नजरें कोहली पर होंगी. 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली फ्लॉप नजर आए थे. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि रणजी मुकाबले में कोहली शानदार खेल दिखाकर फॉर्म में वापस लौटें.
DELHI WON THE TOSS AND ELECTED TO BOWL FIRST.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 30, 2025
- Virat Kohli returns to Ranji Trophy after 13 long years. 🐐pic.twitter.com/1LASNUAnEi
विराट की बल्लेबाजी के लिए फैंस को करना होगा इंतजार
विराट कोहली जहां दिल्ली के लिए खेलने जा रहे हैं तो वहीं, केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. जबकि कुलदीप यादव अपनी कमर की चोट से उबरने के बाद यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस दौर से बाहर हैं, क्योंकि वे भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि दिल्ली बनाम रेलवे के मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए एक पारी का इंतजार करना होगा.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.
रेलवे की प्लेइंग इलेवन
अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.


