score Card

ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चुक! मार-ए-लागो रिसॉर्ट पर 3 सिविलियन एयरक्राफ्ट का एयरस्पेस उल्लंघन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन नागरिक विमानों ने एयरस्पेस का उल्लंघन किया, जिससे उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) को F-16 लड़ाकू जेट्स तैनात करने पड़े. ये घटनाएं 11:05 बजे, 12:10 बजे और 12:50 बजे के आसपास पाम बीच में घटीं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन सिविलियन एयरक्राफ्ट ने नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन किया. इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-16 फाइटर जेट्स को तैनात किया और तीनों विमानों को बाहर कर दिया. हालांकि, जनभावना टाइम्स इस खबर की पुष्टिकरण नहीं करता है लेकिन यह घटना राष्ट्रपति ट्रंप के सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इन विमानों को क्षेत्र से बाहर करने के लिए F-16 जेट्स ने फ्लेयर का इस्तेमाल किया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये विमान पाम बीच एयरस्पेस में क्यों आए, क्योंकि ऐसे घटनाएं हाल के हफ्तों में कई बार घट चुकी हैं.

पाम बीच में एयरस्पेस उल्लंघन की घटनाएं

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, तीन एयरस्पेस उल्लंघन घटनाएं पाम बीच में उस समय हुई, जब राष्ट्रपति ट्रंप मार-ए-लागो में मौजूद थे. इनमें से दो उल्लंघन 15 फरवरी को हुए और एक घटना 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के दिन घटी. इसके अलावा, वेलिंगटन जैसे अधिक आंतरिक इलाकों में भी एयरस्पेस उल्लंघन की घटनाएं सामने आई. NORAD ने 18 फरवरी को पाम बीच में एक और नागरिक विमान के एयरस्पेस उल्लंघन की सूचना दी थी. इन घटनाओं के दौरान F-16 जेट्स ने फ्लेयर का उपयोग किया, जो सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और जल्दी से जलकर खत्म हो जाते हैं.

F-16 जेट्स ने विमान को एयरस्पेस से बाहर किया

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के रिजॉर्ट में आने के बाद F-16 जेट्स ने उन नागरिक विमानों को एयरस्पेस से बाहर किया. जेट्स ने विमानों को छोड़ने के लिए फ्लेयर का इस्तेमाल किया, जो लोगों के लिए कोई खतरा नहीं था और पूरी तरह से सुरक्षित थे.

FBI द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज ट्रंप को वापस लौटाए गए

इस बीच, एक और अहम घटना में, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि FBI द्वारा उनके मार-ए-लागो घर से 2022 में जब्त किए गए वर्गीकृत दस्तावेजों के बॉक्स अब उन्हें वापस कर दिए गए हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा, "ये बॉक्स अब फ्लोरिडा लाए जा रहे हैं और भविष्य में ट्रंप प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी का हिस्सा होंगे." उन्होंने यह भी कहा कि ये दस्तावेज "टॉप सीक्रेट" थे, जिन्हें उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अनजाने में अपने साथ ले लिया था.

calender
02 March 2025, 07:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag