score Card

गाजा में 38 लोगों की दर्दनाक मौत... PM नेतन्याहू के UN भाषण के एक दिन बाद गाजा में भीषण बमबारी

Israel Gaza Conflict News : गाजा में इजराइली हमलों में 38 लोगों की मौत हुई, जिनमें नौ एक ही परिवार के सदस्य थे. नेतन्याहू ने UN में हमास के खिलाफ "काम पूरा करने" की बात कही थी. EU इजराइल पर प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है और ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजराइल की कार्रवाई जारी है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Israel Gaza Conflict News : गाजा पर इजराइल के हमले जारी है और अब तक की घटनाओं में शनिवार को कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के नौ सदस्य भी शामिल हैं. ये हमले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र (UN) में दिए गए विवादास्पद बयान के अगले दिन हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमें हमास के खिलाफ काम पूरा करना ही होगा."

घरों में सोते लोगों पर हमला

आपको बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की तड़के हुए इन ताजा हवाई हमलों ने गाजा के मध्य और उत्तरी हिस्सों को निशाना बनाया. हमले खासतौर पर नुसैरात शरणार्थी शिविर, शाती कैंप और तुहफाह मोहल्ले में किए गए, जहां कई मकानों पर बमबारी की गई. अल-अहली अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन इलाकों से लाए गए शवों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हमले अचानक हुए और लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला.

नेतन्याहू का संयुक्त राष्ट्र में उग्र भाषण
एक दिन पहले, न्यूयॉर्क में UN महासभा में नेतन्याहू ने एक आक्रामक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन पर भी निशाना साधा, जो फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा,“फिलिस्तीन को मान्यता देना ठीक वैसा ही है, जैसे अल-कायदा को न्यूयॉर्क के पास एक देश देना.” उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम न केवल यहूदियों, बल्कि निर्दोष लोगों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देगा. उन्होंने जोर देकर कहा, "एंटीसेमिटिज्म (यहूदी विरोध) कभी मरता नहीं, बल्कि समय के साथ बदलता है."

यूरोपीय संघ और ICC का बढ़ता दबाव
इज़राइल के गाजा में सैन्य कार्रवाई पर दुनिया भर में आलोचना और दबाव बढ़ रहा है. यूरोपीय संघ (EU) अब इज़राइल पर आर्थिक प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है. इस महीने की शुरुआत में, EU ने एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया, जिसमें इज़राइल से स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने का आग्रह किया गया.

ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया था वारंट 
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने पिछले साल नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसमें उन पर मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध, जैसे कि भूख को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने, हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों का आरोप लगाया गया था.

ICC के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था
"कोर्ट के प्री-ट्रायल चैंबर-I को यह मानने के लिए उचित आधार मिले हैं कि नेतन्याहू और उनके सहयोगी गैलंट इन अपराधों के सह-आरोपी हैं." हालांकि, नेतन्याहू ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है.

calender
27 September 2025, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag