score Card

पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान तेज, खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़...17 आतंकवादी ढेर

TTP militants killed in Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े 17 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया. कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर हुई थी. भारी हथियार भी बरामद हुए और तीन जवान घायल हुए. इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उसी दिन अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल की भी गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल और बढ़ गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

TTP militants killed in Pakistan : दुनिया जब अंतरिक्ष और चांद की खोज में आगे बढ़ रही है, वहीं पाकिस्तान अब भी आतंकी गतिविधियों और चरमपंथ से जूझ रहा है. ताजा घटनाक्रम में, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कारक जिले में सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 17 आतंकवादियों को मार गिराया. यह कार्रवाई शुक्रवार को फ्रंटियर कोर और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई, जिसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने दी.

खुफिया सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

आपको बता दें कि जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया. सूचना मिली थी कि TTP के मुल्ला नजीर समूह से जुड़े आतंकवादी कारक जिले में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने जैसे ही संदिग्ध इलाके में दबिश दी, पहले से तैयार बैठे आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 17 आतंकियों को ढेर कर दिया.

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. हालांकि, इस कार्रवाई में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए आतंकवादी सुरक्षाबलों पर हमले, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य संगीन अपराधों में वांछित थे.

मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू और तलाशी अभियान
इस मुठभेड़ के बाद कारक और उसके आसपास के क्षेत्रों, विशेष रूप से दर्शा खेल और अन्य गांवों में प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है. माना जा रहा है कि कुछ आतंकी मौके से भागने में सफल हुए और आसपास के गांवों में छिप गए हैं, जिनकी तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस कांस्टेबल की हत्या से क्षेत्र में दहशत
इसी दिन खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले की दोमेल तहसील में एक और आतंकी घटना सामने आई. यहां बाचा खाना चौक पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कांस्टेबल कुद्दुस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. वह गंभीर रूप से घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान के कानून व्यवस्था की हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आतंक की गिरफ्त में खैबर पख्तूनख्वा
पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है. विशेष रूप से TTP और उससे जुड़े गुट लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. सरकार और सुरक्षाबलों की तमाम कोशिशों के बावजूद इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

calender
27 September 2025, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag