score Card

सोने की चाहत में मौत की नींद सो गए 48 लोग... ढह गई गोल्ड माइन, माली में बड़ा हादसा

यह इस साल माली में हुआ दूसरा सबसे बड़ा हादसा है. यह पश्चिम अफ्रीका में फ्रांसीसी भाषा बोलने वाले देशों में से एक है और अफ्रीका के शीर्ष तीन सोना उत्पादक देशों में से एक है. माली के टेलीविजन चैनल ने बिलाली कोटो नामक स्थान पर खदान के ढहने की सूचना दी. इसमें 48 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर दी गई. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है. शनिवार को यहां एक अवैध रूप से संचालित सोने की खदान ढह गई, जिसमें कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों और सूत्रों ने इससे जुड़ी जानकारी दी. माली अफ्रीका के प्रमुख गोल्ड उत्पादक देशों में से एक है, यहां खदानों में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे तक खदान ढहने से 48 लोगों की मौत हो गई. कुछ पीड़ित पानी में गिर गए, जिनमें एक महिला और उसकी पीठ पर बंधा बच्चा भी शामिल था.

इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हादसा

यह इस साल माली में हुआ दूसरा सबसे बड़ा हादसा है. यह पश्चिम अफ्रीका में फ्रांसीसी भाषा बोलने वाले देशों में से एक है और अफ्रीका के शीर्ष तीन सोना उत्पादक देशों में से एक है. शनिवार की रात (स्थानीय समयानुसार) माली के टेलीविजन चैनल ने बिलाली कोटो नामक स्थान पर खदान के ढहने की सूचना दी. इसमें 48 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर दी गई. 

चीनी कंपनी द्वारा संचालित की जाती है खदान

स्थानीय अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है, जबकि केनीबा सोना खनिक संघ ने मरने वालों की संख्या 48 बताई है. एक पर्यावरण संगठन के प्रमुख ने एएफपी को बताया कि पीड़ितों की तलाश जारी है. यह दुर्घटना एक ऐसी खदान में हुई है, जहां पहले से ही सोना निकाला जा चुका है. पहले इस खदान को एक चीनी कंपनी की ओर से संचालित किया जाता था. माली दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां अवैध खनन पर नियंत्रण पाना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है. जनवरी में भी दक्षिणी माली में एक खदान में भूस्खलन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लापता हो गए थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं थीं.

दक्षिण अफ्रीका की खदानों में फंसे लोग

दक्षिण अफ्रीका में भी बंद पड़ी खदानों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. पिछले कई महीनों से सैकड़ों लोग दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में फंसे हुए हैं. दरअसल, पुलिस ने इन खदानों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए वहां की सभी आपूर्तियां रोक दी थीं, जिससे भूख-प्यास से लोगों की मौत होने लगी. जनवरी में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 78 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. वहीं 246 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. जो लोग बाहर निकले थे, उनमें से कुछ ने दावा किया था कि भूख के कारण लोग मृत साथियों के शरीर के अंग खाने को मजबूर हो गए थे.

calender
16 February 2025, 07:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag