score Card

उम्र की सीमा तोड़ 50 साल की महिला ने बेटे के दोस्त से की शादी, अब बनीं माँ!

चीन की रहने वाली एक कारोबारी महिला ने अपने बेटे के क्लासमेट से शादी कर ली.अब उन्होंने प्रेग्नेंसी का भी ऐलान किया है. खबर के मुताबिक महिला ने अपने बेटे की इच्छा से यह शादी की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

50 Year Old Pregnant Woman: प्यार की कोई उम्र नहीं होती, इस कहावत को सही साबित किया है 50 वर्षीय सिस्टर जिन ने, जिन्होंने अपने बेटे के क्लासमेट से शादी रचाई और अब माँ बनने की राह पर हैं. इस असामान्य प्रेम कहानी ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि समाज में उम्र के बंधनों को तोड़ने की एक मिसाल भी कायम की है. सिस्टर जिन की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाती है कि सच्चा प्यार सामाजिक मानदंडों और उम्र की सीमाओं से परे है. उनकी यह अनोखी प्रेम कहानी, साहस, और नए सपनों को जीने की हिम्मत की जीवंत मिसाल है. तो आइए इस अनूठी कहानी को विस्तार से जानते हैं.

प्रेम की शुरुआत

सिस्टर जिन , एक सफल बिजनेसवुमन, अपने बेटे के कॉलेज इवेंट में 28 वर्षीय डेफू से मिलीं. डेफू उनके बेटे का क्लासमेट था और दोनों में पहले दोस्ती हुई. सिस्टर जिन ने बताया, “पहली मुलाकात में ही डेफू की सादगी और समझदारी ने मुझे प्रभावित किया. हमारी बातचीत में उम्र का अंतर कभी आड़े नहीं आया.”

समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए

सिस्टर जिन और डेफू की नजदीकियां बढ़ने लगीं, लेकिन समाज और परिवार की स्वीकृति मिलना आसान नहीं था. दोनों ने हिम्मत दिखाई और अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने का फैसला किया. डेफू ने कहा, “सिस्टर जिन की जिंदादिली और आत्मविश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया. उम्र मेरे लिए सिर्फ एक संख्या है.” उनकी शादी ने कई लोगों को हैरान कर दिया, लेकिन इस जोड़े ने हर आलोचना का सामना मुस्कान के साथ किया.

माँ बनने की खुशी

ज्यादा उम्र में प्रेग्नेंसी से रिस्क के बावजूद सिस्टर जिन ने डेफू के बच्चे को जन्म देने का फैसला किया है. महिला ने अपने आने वाले बच्चें के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी को लेकर लोगों कि अलग-अलग की बात कर रहें  हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि लोगों को ध्यान खींचने के लिए जान-बूझकर यह लव स्टोरी बनाई गई है. एक शख्स ने कहा, क्या अब सिस्टर जिन अपने पति के साथ रूस चली जाएंगी. एक अन्य यूजर ने कहा, समय ही बताएगा कि इनके प्यार का क्या होगा.

calender
30 June 2025, 06:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag