score Card

गाजा में अब तक 56,000 मौतें, ट्रंप बोले – 'हम युद्ध रोकने के बहुत करीब हैं'

ईरान और इज़राइल के बीच बारह दिन चला सैन्य टकराव थमते ही अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा युद्धविराम को लेकर 'बेहद सकारात्मक प्रगति' का दावा किया है. ट्रम्प का कहना है कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा अब बहुत करीब है यानी शांति समझौते की घोषणा किसी भी वक़्त हो सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिनों की सैन्य कार्रवाई के बाद हुए संघर्षविराम को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व में शांति की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब गाजा पट्टी में भी युद्धविराम की दिशा में तेजी से प्रगति हो रही है. गाजा में पिछले 21 महीनों से जारी संघर्ष में अब तक 56,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने उन्हें बताया है कि “गाजा बहुत नजदीक है” यानी युद्धविराम अब जल्द संभव है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर भी इसका संकेत दिया और कहा कि जल्द 'बहुत अच्छी खबर' आने वाली है.

ईरान-इजराइल संघर्षविराम 

ईरान और इजराइल के बीच संघर्षविराम की पुष्टि होते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाजा पट्टी में भी शांति स्थापना की मांग तेज हो गई है. कतर ने इज़राइल और हमास के बीच बातचीत फिर शुरू करने की कोशिशों का समर्थन किया है. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि गाजा पर बड़ी प्रगति हो रही है.

ट्रंप को अपने दूत से मिली रिपोर्ट

ट्रंप ने दावा किया कि गाजा में युद्धविराम की दिशा में काफी काम हुआ है और यह बहुत निकट है. उनका कहना है कि इज़राइल और ईरान के बीच तनाव कम होने का सीधा असर गाजा की स्थिति पर भी पड़ेगा. हालांकि इज़राइल की सैन्य कार्रवाई अभी भी जारी है और सैकड़ों नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है.

हमास और बंधक मुद्दा

हमास, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त बताया जाता है, ने अब तक गाजा में कई इज़राइली बंधकों को पकड़ रखा है. “Hostages and Missing Families Forum” ने बयान जारी कर कहा कि ईरान-इज़राइल संघर्षविराम का दायरा गाजा तक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके.

विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर अब उनकी गठबंधन सरकार और विपक्ष दोनों से दबाव बढ़ रहा है. विपक्षी नेता यायर गोलन ने कहा, 'और अब गाजा. यह उस मोर्चे को भी बंद करने का समय है. बंधकों को घर वापस लाने के लिए, युद्ध को समाप्त करने के लिए. इजरायल को पुनर्निर्माण शुरू करने की जरूरत है.' नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते कहा था कि ईरान में मिली सैन्य सफलता गाजा में भी उनके लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी.

कतर और मिस्र की मध्यस्थता कोशिशें

कतर ने कहा है कि वह युद्धविराम के लिए एक नई पहल शुरू कर रहा है. हमास के वरिष्ठ अधिकारी ताहेर अल-नूनू ने एएफपी से कहा, कि 'मिस्र और कतर में मध्यस्थ भाइयों के साथ हमारा संवाद बंद नहीं हुआ है, बल्कि हाल के घंटों में इसमें तेजी आई है.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई नई औपचारिक प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है.

गाजा में मौतों का सिलसिला जारी

गाजा की स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइल की 21 महीने लंबी सैन्य कार्रवाई में अब तक 56,077 लोग मारे जा चुके हैं. मंगलवार को मदद की तलाश कर रहे नागरिकों पर इज़राइली सेना की गोलीबारी में 44 लोगों की मौत हो गई.संयुक्त राष्ट्र ने इस पर कहा कि गाजा में “भोजन को हथियार बनाना” पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है और इस स्थिति की ज़िम्मेदारी अमेरिका और इजराइल समर्थित निकायों पर डाली.

नेतन्याहू की सरकार में ही उठी आवाजें

प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गठबंधन सरकार में शामिल यूटॉरेटॉक्स जूडायिज्म पार्टी के नेता मोशे गाफनी ने कहा, 'मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि हम वहां क्यों लड़ रहे हैं... सैनिक हर समय मारे जा रहे हैं.' गाजा में हाल ही में हुए एक हमले में इज़राइल की सेना के सात सैनिकों की मौत हो गई, जिससे अब तक कुल सैन्य मौतें 441 हो गई हैं.

वेस्ट बैंक से भी उठी शांति की मांग

पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) में शासन कर रही फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने भी मांग की है कि ईरान-इज़राइल संघर्षविराम को गाजा तक विस्तारित किया जाए. राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, 'हम इस कदम को गाजा पट्टी को शामिल करते हुए युद्ध विराम के माध्यम से पूरा करने की मांग करते हैं.'

calender
26 June 2025, 10:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag