score Card

NATO समिट में डैडी ड्रामा, ट्रंप को लेकर बयान पर उठे सवाल

Trump Daddy Drama: NATO समिट 2025 में डोनाल्ड ट्रंप और मार्क रूटे की बातचीत ने हल्का विवाद खड़ा कर दिया. रूटे की एक टिप्पणी को मीडिया ने ट्रंप के लिए डैडी कहने के तौर पर पेश किया. नाटो महासचिव मार्क रूटे ने सफाई ने इस पर सफाई दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Daddy Drama: नाटो समिट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ईरान और इजरायल विवाद के बीच एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नाटो महासचिव मार्क रूटे ने ट्रंप को डैडी कहा. हालांकि, रूटे ने तुरंत इस बात का खंडन किया और स्थिति स्पष्ट की. मामला तब शुरू हुआ जब रूटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'डैडी' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे मीडिया ने ट्रंप के संदर्भ में लिया. बाद में रूटे ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका आशय कुछ और था और उन्होंने ट्रंप को डैडी कहकर संबोधित नहीं किया.

नाटो महासचिव मार्क रूटे ने सफाई देते हुए कहा, "मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा था जैसे कोई बच्चा अपने डैडी से पूछ रहा हो, 'क्या आप अब भी परिवार के साथ हैं?' तो उस संदर्भ में मैंने डैडी शब्द का इस्तेमाल किया, न कि ट्रंप को संबोधित करते हुए." यह बयान उस समय आया जब ट्रंप ने ईरान-इजरायल टकराव की तुलना स्कूल में झगड़ते दो बच्चों से की. ट्रंप ने कहा, "वे जैसे दो बच्चे स्कूल के मैदान में लड़ रहे हों. आप उन्हें रोक नहीं सकते. उन्हें 2-3 मिनट लड़ने दीजिए, फिर उन्हें रोकना आसान हो जाता है."

रूटे की टिप्पणी से पैदा हुआ भ्रम

मामला तब शुरू हुआ जब रूटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप के बगल में खड़े होकर मुस्कराकर कहा, "और फिर डैडी को कभी-कभी सख्त भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है.” इसी टिप्पणी ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी, जिससे लोगों को लगा कि रूटे ट्रंप को डैडी कह रहे हैं.

ट्रंप को खुश करने की कोशिश? रूटे ने दी प्रतिक्रिया

जब रूटे से पूछा गया कि क्या वह ट्रंप की तारीफ करके उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. यह स्वाद और नजरिए की बात है." रूटे ने ट्रंप को अपना 10 साल पुराना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि ट्रंप की वजह से ही नाटो देशों ने अपने रक्षा खर्चों में बढ़ोतरी की. उन्होंने आगे कहा, "तो क्या वह प्रशंसा के हकदार नहीं हैं?"

ईरान पर ट्रंप की कार्रवाई को बताया सही कदम

रूटे ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ट्रंप की कार्रवाई को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा, "उन्होंने जो निर्णायक कदम उठाया, वह बहुत लक्षित था, ताकि ईरान परमाणु क्षमता हासिल न कर सके मुझे लगता है कि वे पूरी प्रशंसा के पात्र हैं."

ट्रंप का जवाब: "उन्होंने प्यार से कहा"

जब ट्रंप से रूटे की डैडी वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "उन्होंने यह बहुत प्यार से कहा. डैडी, यू आर माय डैडी," यह सुनकर वहां मौजूद पत्रकार भी हंस पड़े.

ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तुलना विश्व युद्ध दो की समाप्ति से कर दी. उन्होंने कहा, "मैं हिरोशिमा या नागासाकी की मिसाल नहीं देना चाहता, लेकिन वो भी कुछ वैसा ही था. उस हमले ने युद्ध खत्म कर दिया. इसने भी युद्ध समाप्त कर दिया."

calender
26 June 2025, 09:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag