score Card

उत्तराखंड में भीषण हादसा: यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 1 की मौत, कई लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और राहत-बचाव कार्य में प्रशासन की टीमें तुरंत जुट गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि वाहन सीधे नदी में समा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घोलतीर के पास हुई. हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है और पांच से सात लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. वाहन में कुल 18 से 19 यात्रियों के होने की आशंका जताई जा रही है.

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह घोलतीर क्षेत्र में हुआ, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर सीधे अलकनंदा नदी में गिर गई. यह वाहन बदरीनाथ हाईवे से गुजर रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री किसी धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे.

मौके पर मचा हड़कंप, रेस्क्यू जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई. नदी की तेज धार और गाड़ी की गहराई में गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन बचाव दल लगातार कोशिश में जुटा है.
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में जो वाहन गिरा है, वह टेंपो ट्रैवलर होने की संभावना है. गाड़ी में करीब 18 से 19 यात्री सवार थे. 5-7 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया है. एक शव बरामद हुआ है."

प्रशासन की ओर से क्या कहा गया?

स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे को बेहद गंभीर बताया है और रेस्क्यू टीमों को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं. ड्रोन और गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.

लगातार हो रहे हैं पहाड़ी क्षेत्रों में हादसे

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून के आगमन के साथ ही हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. खराब सड़कों, बारिश और पहाड़ी ढलानों की वजह से यात्रियों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.

calender
26 June 2025, 09:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag