score Card

एक ऐसा देश जहां विदेशी लोग अपना रहे हैं इस्लाम धर्म...

अफगानिस्तान में विदेशी पर्यटक रहस्यमय तरीके से इस्लाम अपना रहे हैं. तालिबान सरकार इस प्रक्रिया को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है. तालिबान प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, पिछले सप्ताह सात लोगों ने इस्लाम स्वीकार किया. इनमें एक चीनी महिला पर्यटक भी शामिल है

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अफगानिस्तान में विदेशी पर्यटक रहस्यमय तरीके से इस्लाम अपना रहे हैं. तालिबान सरकार इस प्रक्रिया को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है. तालिबान प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, पिछले सप्ताह सात लोगों ने इस्लाम स्वीकार किया. इनमें एक चीनी महिला पर्यटक भी शामिल है, जिसने अपनी यात्रा के दौरान इस्लाम अपनाया.

कनाडाई और अन्य देशों के पर्यटक भी हुए शामिल

इस्लाम अपनाने वालों में काबुल में एक कनाडाई यात्री भी शामिल है, जिसने एक स्थानीय अफगान के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया. इसके अलावा, पांच अन्य विदेशी पर्यटकों ने तोर्खम सीमा पर इस्लाम अपनाया. तालिबान प्रशासन ने इन धर्मांतरण की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए हैं.

क्या यह एक रणनीति है?

तालिबान के अनुसार, इन व्यक्तियों ने नैतिकता का समर्थन करने और बुराई को रोकने के लिए इस्लाम अपनाया. सबसे चौंकाने वाला मामला चीनी महिला का है, जो अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगी कड़ी पाबंदियों के बारे में जरूर जानती होगी. इसके बावजूद, चीनी महिलाएं बड़ी संख्या में अफगानिस्तान जा रही हैं और इस्लाम अपना रही हैं.

खुफिया एजेंसियां सतर्क

एक खुफिया अधिकारी के अनुसार, चीन अफगानिस्तान में अपने जासूसों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए, कई चीनी नागरिक इस्लाम अपना रहे हैं और अफगान नागरिकों से विवाह कर रहे हैं. इसके अलावा, कनाडा या अन्य पश्चिमी देशों के नागरिकों का इस्लाम अपनाना आतंकी संगठनों की विचारधारा से प्रभावित होने की आशंका को बढ़ाता है.

आतंकी संगठनों की संलिप्तता?

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिए विदेशी नागरिकों को प्रभावित करते हैं और अपने मिशन से जोड़ते हैं. अफगानिस्तान में तेजी से बढ़ते धर्मांतरण को लेकर अब खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अफगानिस्तान एक अत्यधिक नियंत्रित देश है, जिससे वहां की वास्तविक स्थिति को समझ पाना दुनिया के लिए मुश्किल बना हुआ है.

calender
28 February 2025, 08:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag