score Card

एक्ट्रेस एम्मा थॉम्पसन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ट्रंप ने तलाक के दिन डेट पर बुलाया था

ब्रिटिश अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन ने 1998 की मजेदार और फिल्म 'प्राइमरी कलर्स' की शूटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प से मिले एक हैरान करने वाले फोन कॉल का मजेदार किस्सा साझा किया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Donald Trump Dating Proposal: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें उनके तलाक के दिन फोन करके डेट पर चलने को बोला था. 66 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेत्री ने यह बात स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में की, जहां उन्हें अपने करियर की उपलब्धियों के लिए लेपर्ड क्लब पुरस्कार से सम्मानित किया गया. थॉम्पसन का कहना था कि अगर उन्होंने ट्रंप के प्रस्ताव को स्वीकार किया होता, तो 'वे अमेरिकी इतिहास की दिशा बदल सकती थीं.' एम्मा थॉम्पसन ने बताया कि यह फोन कॉल तब आया था जब वह 1998 की फिल्म 'प्राइमरी कलर्स' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म के दौरान उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का कॉल आया था.

एम्मा थॉम्पसन और ट्रंप 

एम्मा थॉम्पसन का अभिनेता केनेथ ब्रानघ से तलाक 1989 से 1995 तक चली थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में ग्रेग वाइज से शादी की. उसी समय के आसपास, डोनाल्ड ट्रंप अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स से अलग हो गए थे, और बाद में 2005 में मेलानिया ट्रंप से शादी कर ली थी. थॉम्पसन ने बताया कि जब उनके ट्रेलर में फोन की घंटी बजी, तो उन्होंने सोचा कि यह कोई मजाक हो सकता है. फोन उठाते ही उन्होंने सुना, 'हैलो, मैं डोनाल्ड ट्रंप बोल रहा हूं.' एम्मा ने इस घटना को याद करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि यह मजाक है और मैंने पूछा, 'मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूं? शायद उन्हें कोई हेल्प चाहिए होंगे.' इसके बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें आमंत्रित किया और कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि आप मेरे किसी खूबसूरत घर में आकर रुकें. शायद हम रात का खाना खा सकें. एम्मा ने विनम्रता से जवाब दिया, 'वाह, यह तो बहुत अच्छा है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपसे संपर्क करूंगी.

डोनाल्ड ट्रंप के डेटिंग के किस्से

इससे पहले, अभिनेत्री सलमा हायेक ने भी एक किस्सा साझा किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें डेटिंग पर जाने के लिए पूछा था. सलमा ने बताया कि ट्रंप ने एक कार्यक्रम में उनके कंधों पर अपना कोट डाल दिया था, और फिर उन्हें डेट पर चलने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, सलमा ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि मेरे बॉयफ्रेंड का क्या? क्या तुम पागल हो? ट्रंप ने कथित तौर पर जवाब दिया, वह तुम्हारे लायक नहीं है. तुम्हें मेरे साथ बाहर चलना चाहिए.

calender
10 August 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag