Nepal Gen Z Protest: PM केपी ओली के बाद नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है. लगातार बढ़ रही हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता ने देश को संकट में डाल दिया है. जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा, और राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Nepal President Ram Chandra Poudel Resigns : नेपाल मंगलवार को एक गहरे राजनीतिक संकट में डूब गया जब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस्तीफा दे दिया, वो भी ऐसे समय में जब कुछ ही घंटे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ने की घोषणा की थी. इन दोनों शीर्ष नेताओं के इस्तीफे से देश में पहले से ही व्याप्त अस्थिरता और बढ़ गई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जनरेशन Z का उबाल
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध बना अशांति का कारण
पूरा घटनाक्रम तब और उग्र हो गया जब प्रधानमंत्री ओली ने पिछले सप्ताह देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया. सरकार के इस कदम को जनता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना गया और इसने विरोध की आग में घी का काम किया. सोमवार को जब प्रदर्शन हिंसक हो गए और कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, तब जाकर सरकार ने मंगलवार तड़के प्रतिबंध वापस ले लिया.
हिंसा में गई 22 जानें, सैकड़ों घायल
सोमवार से शुरू हुए इन विरोध प्रदर्शनों ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों की जवाबी प्रतिक्रिया में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं.
राजनीतिक अस्थिरता की नई लहर
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों के इस्तीफे के बाद अब नेपाल में एक नई राजनीतिक अस्थिरता की लहर दौड़ गई है. देश की संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है और नए नेतृत्व को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विपक्षी दलों और नागरिक समाज से यह मांग उठ रही है कि अब देश में व्यापक राजनीतिक सुधारों की जरूरत है.


