score Card

जोरदार भूकंप के बाद, रूस से जापान तक खतरे की घंटी!

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में धरती कांपी, समंदर उठा उफना बुधवार को आए भीषण भूकंप से मची तबाही. 13 फीट ऊंची सुनामी की लहरों ने कई इमारतों को तहस-नहस कर दिया. खतरे को देखते हुए जापान और अमेरिका के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Russia Earthquake: बुधवार को प्रशांत महासागर से सटे देशों के लिए दहशत और सतर्कता से भरा रहा, जब रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में रिक्टर पैमाने पर 8.8 तीव्रता वाला भीषण भूकंप दर्ज किया गया. यह भूकंप इतना खतरनाक था कि इसके झटकों की गूंज केवल रूस तक सीमित नहीं रही, बल्कि जापान, हवाई, फिलीपींस, न्यूजीलैंड और अमेरिका तक महसूस की गई. भूकंप के कुछ ही क्षणों बाद प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, जिससे समुद्र तटीय इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लाखों लोगों की नींद उड़ गई. स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोग सोशल मीडिया पर 'एक और प्राकृतिक आपदा' को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag