ग्रीस की हवाई यातायात ठप...उड़ानें रुकीं, खोली हो गया आसमान, सामने आई ये बड़ी वजह
ग्रीस में रेडियो फ्रीक्वेंसी से जुड़ी तकनीकी खराबी के कारण रविवार को देशभर का हवाई यातायात बाधित हो गया. सुरक्षा कारणों से सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया गया, जिससे ग्रीस का हवाई क्षेत्र लगभग खाली हो गया. कई उड़ानों को अन्य देशों की ओर मोड़ा गया और यात्रियों को भारी देरी व रद्दीकरण का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली : ग्रीस में रविवार को तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरे देश का हवाई यातायात अचानक बाधित हो गया. सरकारी प्रसारक और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, रेडियो फ्रीक्वेंसी में आई गंभीर खराबी के कारण सुरक्षा कारणों से सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन रोक दिया गया.
उड़ानें रुकीं तो खाली हो गया ग्रीस का आसमान
सुबह 9 बजे से आगमन और प्रस्थान पर रोक
सरकारी टीवी चैनल ईआरटी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे से देशभर के हवाई अड्डों पर विमानों का आगमन और प्रस्थान रोक दिया गया. एथेंस के एलेफ्थेरियोस वेनिज़ेलोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जहां सैकड़ों लोग उड़ानें रद्द या विलंबित होने के कारण टर्मिनल में फंसे रहे.
कई उड़ानें पड़ोसी देशों की ओर मोड़ी गईं
स्थिति को संभालने के लिए कई विमानों को ग्रीस के बजाय आसपास के देशों की ओर डायवर्ट किया गया. इज़राइल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने भी बयान जारी कर कहा कि ग्रीस का हवाई क्षेत्र शाम तक बंद रह सकता है, जिससे यात्रियों को आगमन और प्रस्थान में देरी का सामना करना पड़ सकता है.
सुरक्षा जांच और प्रस्थान अस्थायी रूप से बंद
ग्रीक सिटी टाइम्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि तकनीकी समस्या के कारण एथेंस एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और प्रस्थान प्रक्रिया भी रोक दी गई है. यात्रियों को लंबी कतारों और अनिश्चित इंतजार का सामना करना पड़ा.
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण जुटा मरम्मत में
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि रेडियो सिस्टम में आई खराबी को दूर करने के लिए तकनीकी टीमें लगातार काम कर रही हैं. हालांकि, समस्या पूरी तरह कब तक सुलझेगी, इसको लेकर कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है. एयरलाइंस ने यात्रियों को पहले से ही संभावित देरी और उड़ान रद्द होने को लेकर सतर्क कर दिया है.
यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें. ग्रीस के सभी हवाई अड्डों पर इस तकनीकी व्यवधान का असर देखा गया है और हालात सामान्य होने में समय लग सकता है.


