दो साल की बेटी का गला घोंटा...बच्ची के लंबे ट्रीटमेंट से डिप्रेशन में थी मां, फिर खुद फंदे से लटककर दे दी जान
नए साल पर महाराष्ट्र के पूणे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी दो साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. महिला अपने बेटी की गंभीर बीमारी और लंबे समय से चल रही मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते डिप्रेशन में चली गई थी. पति को जब इस हादसे की जानकारी हुई तो उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

महाराष्ट्र : पुणे के वारजे मालवाड़ी क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. गोकुलनगर में एक घर के भीतर दो वर्षीय बच्ची और उसकी मां मृत पाई गईं. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है.
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान दो साल की शार्वी देवडकर और उसकी 28 वर्षीय मां छाया देवडकर के रूप में हुई है. शार्वी पिछले कुछ समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था. बच्ची की लगातार स्वास्थ्य समस्याओं और इलाज से जुड़ा तनाव परिवार के लिए कठिन समय बना हुआ था.
घर लौटने पर सामने आई दुखद स्थिति
जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्थानीय थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मां और बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की.
पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम के बाद प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बच्ची की बीमारी से जुड़ा मानसिक दबाव एक अहम पहलू हो सकता है. हालांकि, पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
हर एंगल से जांच जारी
वारजे मालवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से बातचीत की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिस्थितिजन्य तथ्यों, मेडिकल रिपोर्ट और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
सदमे में स्थानीय लोग
इस घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था. पुलिस ने अपील की है कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की अटकलों से बचा जाए.
नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.


