FAA की चेतावनी के बाद एयरलाइंस ने वेनेजुएला की उड़ानें की रद्द, सुरक्षा बिगड़ी, सैन्य गतिविधियां बढ़ीं
दुनिया की कई बड़ी एयरलाइंस ने वेनेज़ुएला की उड़ानें अचानक रोक दी हैं. वजह है अमेरिकी FAA की चेतावनी. देश के ऊपर बढ़ता सैन्य तनाव और सुरक्षा खतरा के देखते हुए TAP, LATAM, Avianca, Iberia, Gol, Caribbean और तुर्की एयरलाइंस ने फ़्लाइट्स सस्पेंड कर दीं. फिलहाल लैटिन अमेरिका का हवाई संपर्क बुरी तरह प्रभावित है.

नई दिल्ली: दुनिया की कई प्रमुख एयरलाइनों ने वेनेज़ुएला के लिए उड़ानें रोक दी हैं, क्योंकि अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने देश के हवाई क्षेत्र में बढ़ते सैन्य तनाव और सुरक्षा जोखिमों को लेकर पायलटों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. इस निर्णय से लैटिन अमेरिका और अन्य क्षेत्रों के बीच हवाई संपर्क पर गंभीर असर पड़ा है.
वेनेजुएला एयरलाइंस एसोसिएशन की अध्यक्ष मैरिसेला डे लोएजा ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि छह एयरलाइंस TAP, LATAM, Avianca, Iberia, Gol और Caribbean ने कुछ समय के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. वहीं, Turkish Airlines ने 24 से 28 नवंबर तक की सेवाएं स्थगित कर दी हैं.
कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो का बयान
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने रविवार को X पर लिखा कि लैटिन अमेरिका के सभी देशों और दुनिया से नियमित उड़ानें होनी चाहिए. देश अवरुद्ध नहीं किए जाते, क्योंकि देशों को अवरुद्ध करना लोगों को अवरुद्ध करना है, और यह मानवता के खिलाफ अपराध है.
FAA की चेतावनी
FAA ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर पायलटों को चेताया कि वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अस्पष्ट खतरों के कारण किसी भी ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए जोखिम हो सकता है. इसमें टेकऑफ, लैंडिंग और जमीन पर मौजूद विमानों के लिए भी खतरे का संकेत दिया गया.
यह चेतावनी उस समय आई है जब ट्रंप प्रशासन ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाना तेज कर दिया है. अमेरिकी सेना हाल के महीनों में वेनेजुएला के तट तक बमवर्षक विमान भेज चुकी है, जो कभी-कभी हमले के सिमुलेशन वाली सैन्य कवायदों का हिस्सा रहे. इसके अलावा विमानवाहक पोत USS Gerald R. Ford को भी क्षेत्र में तैनात किया गया है.
US ट्रंप प्रशासन मादुरो को वैध नेता नहीं मानता
करिबियाई सागर में अमेरिकी सेना की यह तैनाती दशकों में सबसे बड़ी बताई जा रही है. ट्रंप प्रशासन, जिसे मादुरो पर अमेरिका में नार्को-टेररिज्म के आरोप हैं, उन्हें वेनेज़ुएला का वैध नेता नहीं मानता.
ड्रग-तस्करी के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई
अमेरिका ने सितंबर की शुरुआत से करिबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में छोटे नावों पर कई हमले भी किए हैं, जिन पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाया गया था. इन अभियानों में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


