score Card

अल्बानियाई प्रधानमंत्री ने उड़ाया डोनाल्ड ट्रंप का मजाक, फांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य राष्ट्रध्यक्षों ने लगाए ठहाके, Video

Copenhagen meeting: अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने EPC बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूल का मजाक उड़ाया, जब उन्होंने गलती से अजरबैजान-अल्बानिया युद्ध का क्रेडिट लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रामा, मैक्रों और अलीयेव हंसते दिखाई दिए. यह घटना ट्रंप की अंतरराष्ट्रीय छवि पर हल्का मजाक बन गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Copenhagen meeting: अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में आयोजित यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी (EPC) की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक भूल का मजाक उड़ाया. बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ बातचीत के दौरान रामा की बातें कैमरे में कैद हो गईं, जिसे देखकर वैश्विक नेताओं की हंसी रुक नहीं पाई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रामा मुस्कुराते हुए मैक्रों से कहते हैं कि आपको हमसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि आपने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अल्बानिया और अजरबैजान के बीच शांति समझौते पर हमें बधाई नहीं दी. इस पर मैक्रों और अलीयेव हंस पड़ते हैं. यह साफ़ दिखाता है कि शिखर सम्मेलन में तीनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल था.

ट्रंप की भूल का कारण

दरअसल, यह मजाक डोनाल्ड ट्रंप के अतीत के गलत बयानों से जुड़ा हुआ था. ट्रंप ने कई मौकों पर पूर्वी यूरोपीय देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मसलों में भ्रमित होने के उदाहरण दिए हैं. उन्होंने बार-बार अजरबैजान और अल्बानिया के बीच युद्धविराम कराने का क्रेडिट लिया, जबकि वास्तविक संघर्ष अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच ही था.

सितंबर 2024 में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एक और युद्ध को समाप्त करा दिया. इसी दौरान गलती से उन्होंने अर्मेनिया की जगह अल्बानिया का नाम ले लिया. इसके अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने अपने प्रशासन का क्रेडिट लेते हुए कहा था कि उन्होंने अजरबैजान और अल्बानिया के बीच शांति समझौता कराया.

विश्व मानचित्र में उलझन

ट्रंप की इस भूल ने केवल यूरोप ही नहीं, बल्कि उनके अन्य अंतरराष्ट्रीय संबोधनों में भी विवाद खड़ा किया. एक डिनर मीट के दौरान उन्होंने कंबोडिया और अर्मेनिया के बीच युद्ध समाप्त कराने का दावा किया, जबकि ये दोनों देश एक-दूसरे से 4,000 मील से अधिक दूर हैं और कभी युद्ध में शामिल नहीं हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल

एडी रामा की कमेंट्री का वीडियो शिखर सम्मेलन में उपस्थित लोगों के बीच तेजी से सर्कुलेट हुआ और अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और यह ट्रंप के वैश्विक राजनीतिक छवि पर भी हल्का मजाक बन गया है.

calender
03 October 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag