score Card

अब TikTok पर होगा अमेरिका का अधिकार, ट्रंप ने किए आदेश पर साइन...चीन ने किया सौदा

US control on TikTok: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के अमेरिकी संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. यह आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया. अमेरिकी निवेशकों को एल्गोरिदम और बोर्ड नियंत्रण मिलेगा, जबकि बाइटडांस की हिस्सेदारी सीमित रहेगी. ओरेकल, सिल्वर लेक और अन्य निवेशक इसमें शामिल होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

US control on TikTok: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसने टिकटॉक के अमेरिकी संचालन के सामने मौजूद संभावित बाधाओं को दूर कर दिया. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिससे चीन की बाइटडांस कंपनी के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म को अमेरिका में परिचालन जारी रखने का रास्ता मिल सके.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी नियंत्रण

ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर संभव होता तो अमेरिकी नियंत्रण वाले टिकटॉक को "100% MAGA" बना देते, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर दर्शन और नीति का सही ढंग से पालन किया जाएगा.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस समझौते पर जोर देते हुए कहा कि यह अमेरिकी निवेशकों को एल्गोरिदम पर नियंत्रण देगा, जो यह तय करता है कि उपयोगकर्ताओं को क्या दिखाई देगा. वेंस ने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई विदेशी सरकार इसे प्रचार के लिए इस्तेमाल करे. हम चाहते हैं कि हर कोई इसे एक्सेस करे, चाहे वे MAGA समर्थक हों या नहीं.

टिकटॉक का अमेरिकी भविष्य

टिकटॉक का भविष्य पिछले साल से अधर में लटका हुआ था, जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाइटडांस को अमेरिकी खरीदार को बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए बाध्य करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे. तब से ट्रंप ने बातचीत जारी रखने और संचालन बढ़ाने के लिए कई आदेश जारी किए हैं. अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से 1.5 करोड़ ट्रंप के निजी अकाउंट को फॉलो करते हैं. ट्रंप ने इस ऐप को अपनी पुनर्निर्वाचन में अहम रणनीति माना है, और व्हाइट हाउस ने हाल ही में अपना टिकटॉक अकाउंट भी लॉन्च किया.

प्रस्तावित अमेरिकी संयुक्त उद्यम

व्हाइट हाउस के अनुसार, टिकटॉक को नए अमेरिकी संयुक्त उद्यम में बदल दिया जाएगा, जिसमें ओरेकल और सिल्वर लेक जैसे अमेरिकी निवेशकों का वर्चस्व होगा. अमेरिकी निवेशकों के पास कंपनी की लगभग 80 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि बाइटडांस के पास 20 प्रतिशत या उससे कम हिस्सेदारी रह जाएगी. प्रशासन ने बोर्ड में अधिकांश सीटें अमेरिकी निवेशकों के लिए आरक्षित की हैं, जबकि बाइटडांस के लिए केवल एक सीट होगी, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति से बाहर रखा जाएगा.

प्रमुख निवेशक और तकनीकी सहयोग

ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, जो ट्रंप के सहयोगी हैं, इस उद्यम के प्रमुख व्यक्ति होंगे. उन्होंने हाल ही में स्काईडांस के 8 अरब डॉलर के पैरामाउंट विलय को वित्तपोषित करने में मदद की. इसके अलावा, मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक और डेल के संस्थापक माइकल डेल भी इस उद्यम में निवेशक होने की उम्मीद है.

calender
26 September 2025, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag