score Card

पाकिस्तान सेना प्रमुख की बेटी ने भतीजे से रचाई शादी, समारोह पूरी तरह निजी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने 26 दिसंबर को अपनी बेटी महनूर का निकाह बेहद गुपचुप तरीके से रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में कराया. शादी उनके भतीजे कैप्टन अब्दुल रहमान कासिम के साथ हुई और समारोह को निजी रखा गया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने 26 दिसंबर को अपनी बेटी महनूर का निकाह रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में गुपचुप तरीके से कराया. यह शादी उनके ही भतीजे, कैप्टन अब्दुल रहमान कासिम के साथ हुई. सुरक्षा कारणों और निजता बनाए रखने के लिए इस समारोह को बेहद निजी रखा गया और कोई आधिकारिक तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समारोह में लगभग 400 खास मेहमान मौजूद थे, जिनमें पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य अधिकारी शामिल थे. पाकिस्तान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर सेना और राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी के कारण.

भतीजे से कराई बेटी की शादी

कैप्टन अब्दुल रहमान कासिम, जो जनरल मुनीर के भतीजे हैं, पहले पाकिस्तान सेना में तैनात थे. सेना छोड़ने के बाद उन्होंने सिविल प्रशासन में सहायक आयुक्त के रूप में सेवाएं शुरू कीं. बताया जा रहा है कि यह जनरल मुनीर की तीसरी बेटी की शादी थी.

समारोह में शामिल उच्चाधिकारी

शादी में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ और आईएसआई प्रमुख सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए. समारोह को जानबूझकर लो-प्रोफाइल रखा गया और मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया.

यूएई राष्ट्रपति का दौरा और चर्चा

इसी दिन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भी पाकिस्तान आए थे. उनके दौरे को लेकर अटकलें लगीं कि वह शादी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन मीडिया ने स्पष्ट किया कि यह दौरा निजी था और शादी से संबंधित नहीं था.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag