कुरान की आयत के साथ असीम मुनीर ने दी मुकेश अंबानी को धमकी, बोले- अगर हुआ युद्ध तो...
पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए जामनगर रिफाइनरी को संभावित निशाना बताया और परमाणु हमले की धमकी दी. भारत ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और परमाणु ब्लैकमेल करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी. यह बयान उनके अमेरिका दौरे के दौरान सामने आया, जिससे भारत-पाक संबंधों में नई तनावपूर्ण स्थिति बनी.

Operation Sindoor: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भविष्य में किसी भी सैन्य संघर्ष की स्थिति में गुजरात स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने की चेतावनी दी. यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारत की ऊर्जा संरचना को निशाना बनाने की सीधी बात कही है.
मुकेश अंबानी और कुरान की आयत का संदर्भ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लोरिडा के टाम्पा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान असीम मुनीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया जिसमें मुकेश अंबानी की तस्वीर के साथ कुरान की सूरह अल-फ़िल (हाथी) की आयत जुड़ी थी. मुनीर ने यह दावा किया कि उन्होंने यह पोस्ट स्वयं अधिकृत किया था, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि अगर भविष्य में टकराव होता है, तो पाकिस्तान किस हद तक जा सकता है.
सूरह अल-फ़िल का उल्लेख एक ऐतिहासिक घटना से जुड़ा है, जिसमें पक्षियों के झुंडों ने एक हमलावर सेना पर पत्थर गिराकर उसे नष्ट कर दिया था. मुनीर के इस बयान को कई विश्लेषक भारत के खिलाफ हवाई हमले की चेतावनी के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं.
आर्थिक शक्ति पर सीधा हमला
मुनीर ने विशेष रूप से मुकेश अंबानी का नाम लेकर भारत की आर्थिक शक्ति के प्रतीक पर निशाना साधा. अंबानी की रिफाइनरी न केवल भारत की ऊर्जा जरूरतों का प्रमुख स्रोत है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी यह एक रणनीतिक संपत्ति मानी जाती है. इस बयान से यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान अब आर्थिक ढांचे को भी सैन्य रणनीति का हिस्सा मान रहा है.
परमाणु हमले की अप्रत्यक्ष धमकी
मुनीर ने कथित रूप से अपने भाषण में परमाणु विकल्प की भी बात की, यह कहते हुए कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है, तो पाकिस्तान के अस्तित्व पर कोई खतरा न आए, इसके लिए वह हर विकल्प पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने यह बात अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को संबोधित करते हुए कही.
भारत की तीखी प्रतिक्रिया
भारत के विदेश मंत्रालय ने मुनीर के इस बयान को बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए स्पष्ट किया कि भारत किसी भी प्रकार की परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा. मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.
पाकिस्तान के परमाणु नियंत्रण पर सवाल
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि असीम मुनीर की टिप्पणी इस चिंता को और गहरा करती है कि पाकिस्तान की परमाणु नीति और उसका नियंत्रण आतंकवाद से प्रभावित सैन्य नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित नहीं है. मंत्रालय ने यह संकेत भी दिया कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादी गुटों के साथ गहरे संबंध रखती है.
अमेरिका दौरे में उठा विवाद
यह विवादास्पद बयान उस समय सामने आया जब जनरल असीम मुनीर ने दो महीने से भी कम समय में अमेरिका का अपना दूसरा प्रमुख दौरा पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और वहां रहने वाले पाकिस्तानी प्रवासियों से भी संवाद किया.


