score Card

Coldplay Concert: एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा, HR हेड के साथ 'किस कैम' पर पकड़े गए रंगे हाथ

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Kiss Cam पर एक HR हेड के साथ कैमरे में कैद होने के बाद Astronomer के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. कंपनी ने भी इसे अपनी मानकों की विफलता बताया और बायरन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Astronomer CEO Resigns: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ कैमरे में कैद हुए एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह घटना वायरल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गई. कंपनी ने लिंक्डइन पर एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि हाल ही में उनकी मानक अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.

बायरन को छुट्टी पर भेजे जाने के ठीक एक दिन बाद यह इस्तीफा आया है. कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बायरन और HR चीफ क्रिस्टिन कैबॉट के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी थी. अब कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डीजॉय अंतरिम CEO के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं.

मानकों पर खरा नहीं उतरे CEO

लिंक्डइन पर जारी कंपनी के बयान में कहा गया, "जैसा कि पहले भी कहा गया है, एस्ट्रोनॉमर उन मूल्यों और संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना से हमें मार्गदर्शित करते आए हैं. हमारे नेताओं से यह अपेक्षा रहती है कि वे आचरण और जवाबदेही में उच्च मानक स्थापित करें, और हाल ही में यह मानक पूरा नहीं हुआ. एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है." बयान में यह भी जोड़ा गया कि अब कंपनी नए CEO की तलाश शुरू कर रही है, जब तक कि पीट डीजॉय अंतरिम CEO के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ग्राहक सेवा में कोई बदलाव नहीं

एस्ट्रोनॉमर ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उनकी पहचान रातों-रात बदली हो, लेकिन उनके उत्पाद और ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है. कंपनी ने कहा, "इस सप्ताह से पहले तक, हम DataOps क्षेत्र में अग्रणी माने जाते थे, जो आधुनिक एनालिटिक्स से लेकर AI तक को सक्षम करते हैं. हमारी पहचान बदल सकती है, लेकिन हमारा कार्य वही रहेगा ग्राहकों की कठिनतम डेटा और AI समस्याओं को हल करना."

Coldplay कॉन्सर्ट में हुआ अफेयर का खुलासा

एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट को अमेरिका के बोस्टन में हुए Coldplay कॉन्सर्ट में Kiss Cam पर देखा गया. कैमरा जब उनकी ओर बढ़ा तो दोनों अचानक अलग हो गए. बायरन तुरंत नीचे झुक गए और कैबॉट ने चेहरा छुपाने की कोशिश की जिससे यह पूरा दृश्य संदिग्ध लगने लगा.

Coldplay के सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी स्टेज से इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह जोड़ा "या तो बहुत शर्मीला है या फिर अफेयर में है." एक और वीडियो में मार्टिन को यह कहते सुना गया, "ओह श*, हमें उम्मीद है कि हमने कुछ गलत नहीं कर दिया."

पत्नी ने हटाया सरनेम

वीडियो वायरल होने के बाद बायरन और कैबॉट की आलोचना शुरू हो गई, क्योंकि दोनों पहले से विवाहित हैं. बायरन की पत्नी मेगन केरिगन, जो Bancroft School में एकेडमिक डायरेक्टर हैं, ने पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपना सरनेम हटाया और फिर प्रोफाइल ही डिएक्टिवेट कर दी.

बायरन ने कैबॉट को खुद किया था हायर

बायरन ने 2023 में एस्ट्रोनॉमर के CEO के रूप में कार्यभार संभाला था और नवंबर 2024 में उन्होंने खुद कैबॉट को कंपनी में शामिल किया. एक अब हटाए जा चुके LinkedIn पोस्ट में उन्होंने कैबॉट की सराहना करते हुए इसे कंपनी के लिए परिवर्तनकारी समय बताया था.

calender
20 July 2025, 07:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag