फ्लाइट में बिजनेस क्लास में चोरी की कोशिश, चांगी एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ आरोपी
दुबई से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में एक 25 वर्षीय चीनी युवक ने बिज़नेस क्लास में यात्री का बैग चुराने की कोशिश की. यात्री की पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ा. चांगी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद युवक को संतोषजनक जवाब न देने पर गिरफ्तार किया गया. उस पर चोरी का केस दर्ज है. इससे पहले एक भारतीय ने भी एयरपोर्ट पर 14 दुकानों से सामान चुराया था.

Dubai to Singapore Flight Theft : दुबई से सिंगापुर जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक दंपती के ओवरहेड कंपार्टमेंट से एक संदिग्ध युवक बैग निकालने की कोशिश करने लगा. महिला ने युवक को रंगे हाथों देख लिया, जबकि उसका पति उस समय सो रहा था. महिला ने तुरंत उसे टोका, जिसके बाद युवक ने बैग वहीं वापस रख दिया. बाद में महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी.
चांगी एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज किया है. यदि वह दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन साल की जेल, जुर्माना या फिर दोनों सज़ाएं मिल सकती हैं. यह मामला अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं की ओर इशारा करता है.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
यह पहली बार नहीं है जब चांगी एयरपोर्ट में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले एक 38 वर्षीय भारतीय नागरिक ने सिंगापुर के ज्वेल चांगी एयरपोर्ट पर मौजूद 14 दुकानों से इत्र, कॉस्मेटिक्स और बैग समेत कुल 5,136 सिंगापुर डॉलर (लगभग 3.5 लाख रुपये) के सामान की चोरी की थी. चोरी करने के बाद वह व्यक्ति सिंगापुर से बाहर चला गया था, लेकिन 1 जून को जब वह वापस लौटा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
फ्लाइट और एयरपोर्ट सुरक्षा पर उठे सवाल
इन दोनों घटनाओं से यह साफ है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दौरान भी यात्री और उनके सामान पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इन घटनाओं ने फ्लाइट और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों को अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर जब वे यात्रा के दौरान थक कर सो जाते हैं या सामान को नजरअंदाज करते हैं.
चाहे वह फ्लाइट के अंदर हो या एयरपोर्ट परिसर में, चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं. एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों को अब और अधिक सतर्कता और निगरानी की जरूरत है, ताकि यात्री न केवल अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचें, बल्कि उनका सामान भी पूरी तरह महफूज रहे.


