छोटे का भाई का कातिल निकला बड़ा भाई, फिर घर से बाहर दफनाया... वजह जान मां-बाप हुए हैरान
ओडिशा के टिटलागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना में बड़े भाई ने पारिवारिक जलन के चलते अपने 12 वर्षीय छोटे भाई की हत्या कर दी. मां की गुमशुदगी शिकायत के बाद पुलिस जांच में सच्चाई सामने आई. आरोपी नाबालिग ने हत्या कर शव को दो बार दफनाया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया.

Odisha crime news 2025 : ओडिशा के बोलांगीर जिले के टिटलागढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने 12 साल के बेटे नारायण के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. मामला रहस्यमय बना हुआ था क्योंकि नारायण का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस ने उसकी तलाश में कई जिलों में छानबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
बड़े बेटे पर हुआ शक, पूछताछ में खुला राज
बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
भाई से जलन और गुस्सा बना हत्या का कारण
आरोपी भूपेश ने बताया कि वह अपने छोटे भाई से जलता था क्योंकि उसे लगता था कि छोटे भाई के जन्म के बाद माता-पिता का प्यार उसके लिए कम हो गया है. घटना के दिन दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ, और गुस्से में आकर भूपेश ने रसोई से चाकू लेकर छोटे भाई के पेट में वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया क्राइम सीन का रीक्रिएशन
बलांगिर पुलिस अधीक्षक, मजिस्ट्रेट और मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है. यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि घर के अंदर भावनात्मक दूरी और असमानता कितनी खतरनाक बन सकती है.


