score Card

ईरान में पुलिस पर आतंकी हमला, जवाबी फायरिंग में 3 हमलावर ढेर... एक पुलिस अधिकारी की मौत

ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर में रविवार तड़के आतंकियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए, जबकि एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. यह इलाका आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील है. ईरान का दावा है कि इजराइल की खुफिया एजेंसियां इन गुटों का इस्तेमाल कर रही हैं. MKO जैसे संगठन भी पश्चिमी देशों से ईरान विरोधी गतिविधियाँ चला रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Iran terror attack Saravan : ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर में रविवार तड़के ईरानी पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस गश्त कर रही थी, तभी अचानक आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कुछ हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी शहीद, एक घायल

दरअसल, इस मुठभेड़ में ईरानी पुलिस का एक अधिकारी शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह इलाका पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है और लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के लिहाज़ से संवेदनशील माना जाता है.

वर्षों से अस्थिर है सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत
सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से आतंकी और तस्करी गिरोहों की मौजूदगी रही है. यहां समय-समय पर सशस्त्र झड़पें और अस्थिरता देखी जाती रही है. इन घटनाओं के पीछे अक्सर विदेशी समर्थन प्राप्त गुटों का हाथ माना जाता है.

इजरायली खुफिया एजेंसियों पर आरोप
ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में सक्रिय आतंकी गुटों का इस्तेमाल इजराइल की खुफिया एजेंसियां कर रही हैं. ईरान में हाल के महीनों में इजरायली एजेंटों की तलाश तेज कर दी गई है. कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

MKO पर ईरान का बड़ा कदम
ईरान ने हाल ही में मुजाहिदीन-ए-खल्क संगठन (MKO) के दो सदस्यों को फांसी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने और सशस्त्र विद्रोह के आरोप में दोषी ठहराया था. यह संगठन पहले भी हजारों ईरानी नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है और अब विदेशों से अपनी गतिविधियां चला रहा है.

पश्चिमी देशों पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप
ईरान लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि अमेरिका और यूरोप जैसे देश MKO जैसे संगठनों को संरक्षण और समर्थन दे रहे हैं. ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इन संगठनों की हिंसक गतिविधियों के बावजूद उन्हें पश्चिमी देशों में खुलेआम काम करने दिया जा रहा है, जो ईरान की सुरक्षा के लिए खतरा है.

calender
10 August 2025, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag