score Card

'मैं भी आपको पसंद नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा', ऑस्ट्रलिया के Ex PM को लेकर ऐसा क्यो बोले ट्रंप

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अमेरिका में ट्रंप के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स डील पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान, ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड पर कटाक्ष किया, जिनकी ट्रंप ने तीखी आलोचना की थी. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने इसे मजाक बताया, जबकि रुड की आलोचनाओं का इतिहास रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण समझौते पर दस्तखत किए. यह समझौता रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के व्यापार को लेकर था, जो दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा. हालांकि, इस महत्वपूर्ण मौके पर एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया, जब ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रुड के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.

ट्रंप का केविन रुड के प्रति कटाक्ष

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि केविन रुड की उनकी पिछली आलोचनाओं पर उनका क्या कहना है. इस पर ट्रंप ने बिना कोई देर किए कहा, "शायद वह माफी मांगना चाहेंगे." इसके बाद, ट्रंप ने प्रधानमंत्री अल्बानीज की ओर मुड़ते हुए सवाल किया, "क्या वह अब भी आपके लिए काम कर रहे हैं?" इस पर अल्बानीज ने थोड़ी मुस्कुराहट के साथ केविन रुड की ओर इशारा किया, जो ट्रंप के सामने बैठे थे.

फिर, केविन रुड ने ट्रंप को समझाते हुए कहा कि राष्ट्रपति महोदय, यह मेरे पदभार ग्रहण करने से पहले की बात है. इसके बाद ट्रंप ने उनकी बात को बीच में ही काटते हुए कहा कि मैं भी आपको पसंद नहीं करता. आप मुझे पसंद नहीं हैं और शायद कभी नहीं करूंगा. इस पर वाइट हाउस में मौजूद सभी लोग हंस पड़े, और माहौल हल्का हो गया.

ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने ट्रंप की इस टिप्पणी को एक मजाक के रूप में लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क से कहा कि हमने हंसी सुनी. हम जानते हैं कि हमारी बैठक बहुत सफल रही और इसका पूरा श्रेय केविन को ही जाता है.

केविन रुड की आलोचनाओं का इतिहास

केविन रुड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आलोचना का निशाना बनाया था. उन्होंने ट्रंप को इतिहास का सबसे विनाशकारी राष्ट्रपति और पश्चिम का गद्दार तक कह डाला था. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रंप अमेरिका और लोकतंत्र को कीचड़ में घसीट रहे हैं.

यह आलोचना उस समय की थी, जब ट्रंप के समर्थकों ने 2020 के चुनाव में उनकी हार के बाद अमेरिकी संसद के बाहर दंगा किया था. हालांकि, जब ट्रंप फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए, तो केविन रुड ने इन टिप्पणियों को सोशल मीडिया से हटा लिया था.

ट्रंप का केविन रुड के बारे में बयान

ट्रंप ने केविन रुड के बारे में एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंडारिन भाषा बोलने वाले इस पूर्व राजनयिक को अमेरिका में राजदूत के रूप में ज्यादा समय तक टिकने का मौका नहीं मिलेगा. ट्रंप ने यह टिप्पणी पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान कट्टर दक्षिणपंथी ब्रिटिश राजनीतिज्ञ निगेल फैराज के साथ एक साक्षात्कार में की थी.

calender
21 October 2025, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag