Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक में हिंसा करने वाले यहूदियों पर बाइडेन सरकार ने लगाया प्रतिबंध, नहीं ले पाएंगे अमेरिकी वीजा

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्लिंकन ने इस बात जोर दिया था कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ चरमपंथी यहूदी लगातार हिंसा करने वालों को जवाब देना जरूरी है.

Sachin
Sachin

Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक में यहूदियों के द्वारा लगातार की जारी हिंसा पर अमेरिका सख्त हो गया है, उसने वेस्ट बैंक में हिंसा करने वाले यहूदियों पर अमेरिकी वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वॉशिंगटन में स्थित अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका ने इजरायल के कब्जे वाले पश्चिम तट पर हिंसा करने वाले लोगों पर बैन लगाना शुरू कर दिया है. 

अमेरिकी विदेश विभाग ने लगाया प्रतिबंध 

विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेश विभाग की वीजा प्रतिबंध नीति के तहत वेस्ट बैंक में शांति, स्थिरता और सुरक्षा के खिलाफ काम करने वाले लोगों पर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं. 

फिलिस्तीनियों के खिलाफ चरमपंथी यहूदी कर रहे हैं हिंसा 

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्लिंकन ने इस बात जोर दिया था कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ चरमपंथी यहूदी लगातार हिंसा करने वालों को जवाब देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बार-बार कहा कि यह हमले अनुचित हैं. 

बाइडेन प्रशासन ने दी थी चेतावनी 

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते ही चरमपंथी यहूदियों को चेतावनी देते हुए इस बात पर जोर दिया था कि बाइडेन प्रशासन कार्रवाई को लेकर पहले ही सख्त है. हालांकि ब्लिंकन ने व्यक्तिगत वीजा प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की थी. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अब यह नए नियम इसी सप्ताह से लागू किए जाएंगे. जिसके बाद वेस्ट बैंक में रह रहे यहूदी परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

calender
06 December 2023, 07:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो