BLA ने हाईजैक की ज़फर एक्सप्रेस! 100 से ज्यादा लोग बंधक, पाक में हड़कंप

पाकिस्तान में ज़फर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है, जिससे देशभर में हड़कंप मच गया है. इस घटना को 20 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब भी 100 से ज्यादा यात्री आतंकियों के कब्जे में हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बड़ा दावा किया है. संगठन का कहना है कि इस हमले में 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान में ज़फर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। इस घटना को 20 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं,लेकिन अभी भी 100 से अधिक यात्री बंधक बने हुए हैं. BLA ने दावा किया है कि उन्होंने इस हमले में 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक हाईजैकर्स पर काबू नहीं पाया जा सका है। BLA ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे और भी बड़े हमले को अंजाम देंगे.

पाकिस्तानी सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक हाईजैकर्स पर काबू नहीं पाया जा सका है. आतंकी संगठन BLA ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो और भी बड़ा हमला किया जाएगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो