score Card

कनाडा की चमक निकली धोखा, भारत की मिट्टी को याद कर रो पड़ा युवक

भारतीय नागरिकता छोड़कर कनाडा गए एक युवा को अब अपने फैसले पर अफसोस हो रहा है। उसने सोशल मीडिया पर बताया कि कनाडा की ज़िंदगी उसकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट निकली और अब वह भारत वापस आना चाहता है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

International News:  कनाडा जाने का सपना लेकर निकला एक भारतीय युवा अब पछता रहा है। उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि वहां की ज़िंदगी वैसी नहीं है जैसी उसने सोची थी। वह कनाडा की नागरिकता ले चुका है और अब उसे लगता है कि यही उसकी सबसे बड़ी गलती थी। उसके मुताबिक वहां भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनता जा रहा है। उसे अब वापसी का रास्ता चाहिए।

दर्द बयां किया ऑनलाइन

रेडिट पर उस युवक ने खुलकर अपना तजुर्बा साझा किया। उसने कहा, "कनाडा में डेढ़ साल पहले नागरिक बना था, लेकिन अब दिल बेचैन है। यहां जो हालात हैं, वो डराने वाले हैं। लगता है जैसे ज़मीर बेचकर citizenship ले ली। अब वतन की मिट्टी पुकार रही है।" उसके पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।

भारत से जुड़ने की तड़प

उस युवक ने यह भी लिखा कि वो अब भारत लौटना चाहता है। उसने OCI लेने की जानकारी भी मांगी। उसने कहा कि उसे भारत में फिर से बसना है, चाहे जितनी भी मुश्किल क्यों न हो। कनाडा की बेरूखी और समाज में बढ़ती नफरत उसे बेचैन कर रही है। अब उसे सिर्फ अपने मुल्क की मोहब्बत दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर मिली सहानुभूति

लोगों ने उसकी पोस्ट पर भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा कि ये तजुर्बा बहुतों का है, सिर्फ तू अकेला नहीं है। किसी ने समझाया कि वापसी का रास्ता आसान नहीं, पर इरादा हो तो मुमकिन है। कुछ यूज़र्स ने कहा कि ऐसी दो-चार घटनाएं देखकर पूरे देश को दोष नहीं देना चाहिए, लेकिन कई ने माना कि कनाडा में माहौल बदल रहा है।

कुछ ने बताया अच्छा अनुभव

कुछ यूज़र्स ने अपने अनुभव साझा किए कि उन्होंने कनाडा में कभी भेदभाव महसूस नहीं किया। एक ने लिखा कि जब एक गोरी लड़की ने बदतमीजी की, तो मैनेजर ने दो दिन में उसे निकाल दिया। वहां इंसाफ मिलता है, बस आवाज़ उठानी पड़ती है। हर जगह हालात एक जैसे नहीं होते।

ज़िंदगी के फैसले आसान नहीं

दूसरे यूज़र्स ने उसे सलाह दी कि अगर भारत में काम का अनुभव है तो वापसी आसान हो सकती है। नहीं तो संघर्ष तय है। एक यूज़र ने लिखा कि सपनों से ज़्यादा ज़रूरी हक़ीकत होती है। अगर कनाडा में रहना है, तो मानसिक तौर पर मज़बूत बनो। बचत और निवेश पर ध्यान दो, यही रास्ता दिखाएगा।

भारत की मिट्टी की पुकार

इस पूरी कहानी ने एक बड़ी सच्चाई उजागर की है। विदेश जाने का ख्वाब हर किसी के लिए फ़ायदेमंद नहीं होता। कभी-कभी जड़ें इतनी गहरी होती हैं कि उन्हें छोड़ना मुमकिन नहीं होता। और जब कोई वापसी की राह ढूंढता है, तो समझ आता है कि वतन की अहमियत क्या होती है।

calender
07 August 2025, 06:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag