यूक्रेन में सीजफायर? ट्रंप का दावा- पुतिन ने ठंड के कारण एक सप्ताह के लिए हमले रोकने पर जताई सहमति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में एक हफ्ते के लिए हमलों को रोकने पर हामी भर दी है. यह फैसला खासतौर पर यूक्रेन में पड़ रही भीषण ठंड के कारण लिया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध में एक सप्ताह के लिए लड़ाई रोकने पर सहमत हो गए हैं. ट्रंप के मुताबिक, यह फैसला यूक्रेन और रूस में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने यह जानकारी अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन पर चर्चा के लिए बुलाई गई कैबिनेट बैठक के दौरान दी.

इस बैठक में ट्रंप ने गाजा संघर्षविराम और यूक्रेन युद्ध से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर भी बात की. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति पुतिन से कीव और अन्य शहरों पर हमले न करने का आग्रह किया था, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया.

क्या ठंड बनी लड़ाई रोकने की वजह?

डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण यह अस्थायी विराम लिया गया है. ट्रंप ने कहा, अत्यधिक ठंड के कारण. मैंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से कीव और अन्य शहरों और कस्बों पर गोलीबारी न करने का अनुरोध किया था. उन्होंने आगे बताया कि पुतिन ने इस अनुरोध पर सहमति जताई है.

ट्रंप क्या बोले ?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस फैसले को सकारात्मक कदम बताया. ट्रंप ने कहा कि बाकी सब बातों के अलावा, उन्हें इस ठंड में अपने शहरों पर मिसाइलों का हमला नहीं चाहिए. ट्रंप ने इसे एक बहुत अच्छी बात करार देते हुए कहा कि यूक्रेन को इस फैसले पर पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन खबर सुनकर वहां के लोग बेहद खुश हुए क्योंकि वे हालात से बूरी तरह जूझ रहे थे.

क्या है ‘कोल्ड स्नैप’?

कोल्ड स्नैप उस ठंड की लहर को कहा जाता है, जो इस समय यूक्रेन और रूस को प्रभावित कर रही है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, यूक्रेन में तापमान गिरकर माइनस 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

यूक्रेन में तापमान को लेकर चेतावनी

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने फरवरी में तापमान में तेज गिरावट की चेतावनी जारी की है. यूक्रेनियन हाइड्रोमेटियोरोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, 1 से 3 फरवरी की रात के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तापमान माइनस 20 से माइनस 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि कीव, चेर्निहिव, झिटोमिर, रिव्ने, सुमी, पोल्टावा और खारकीव क्षेत्रों के साथ-साथ कीव शहर में तापमान माइनस 20 से माइनस 25 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि दिन में तापमान माइनस 15 से माइनस 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

रूस में भी सर्दी का कहर

उधर रूस में भी तापमान लगातार गिर रहा है. सुदूर पूर्वी रूस के इलाके पिछले 60 वर्षों की सबसे भारी बर्फबारी की चपेट में हैं. यह सर्दी की लहर पिछले सप्ताह एशिया में फैले तीव्र शीत तूफान के बाद और तेज हो गई.

वैज्ञानिकों की राय

एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मौसम आर्कटिक से आने वाली ठंडी हवाओं की लहरों से जुड़ा हुआ है. इनमें से एक लहर पूर्वी रूस और एशिया को प्रभावित कर रही है, जबकि दूसरी पूर्वी यूरोप में ठंड बढ़ा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag