ट्रंप ने कनाडा विमानों पर 50% टैरिफ थोपने की दी चेतावनी, PM कैरनी से बढ़ा विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कनाडा जॉर्जिया के सवाना स्थित कंपनी के आधुनिक जेट्स (G500, G600, G700 और G800) को सर्टिफाई करने से इनकार कर रहा है, जो अमेरिका की शानदार टेक्नोलॉजी का प्रतीक हैं.

नई दिल्ली: अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहा व्यापारिक टकराव एक बार फिर तेज हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हालात तुरंत नहीं सुधरे तो अमेरिका में बिकने वाले कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत तक का भारी-भरकम टैरिफ लगाया जाएगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
ट्रंप की यह धमकी सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसने दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे व्यापार विवाद को और गहरा कर दिया है. इससे पहले भी ट्रंप कनाडा के खिलाफ कई सख्त कदमों की बात कर चुके हैं, जिनमें चीन के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर दी गई चेतावनियां शामिल हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दी गई यह नई धमकी ऐसे वक्त आई है जब उन्होंने बीते सप्ताहांत कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी. यह चेतावनी उस स्थिति में दी गई थी, जब कनाडा चीन के साथ एक नियोजित व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा था. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये आयात शुल्क कब से लागू होंगे, खासकर तब जब कनाडा पहले ही एक समझौता कर चुका है.
जेट विमानों के प्रमाणन को लेकर विवाद
ट्रंप की नाराजगी की एक बड़ी वजह कनाडा द्वारा जॉर्जिया के सवाना स्थित गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस के जेट विमानों को प्रमाणित करने से इनकार करना बताया गया है. इसी के जवाब में ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाने की बात कही.
कनाडाई विमानों के डीसर्टिफिकेशन की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के तहत सभी कनाडाई विमानों को डीसर्टिफाई कर सकता है, जिनमें बॉम्बार्डियर जैसे बड़े विमान निर्माता भी शामिल हैं. असल ने अपने पोस्ट में कहा कि अगर, किसी भी कारण से, इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत टैरिफ वसूलने जा रहा हूं.
क्यूबा को तेल देने वाले देशों पर भी सख्ती
एक अन्य घटनाक्रम में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत क्यूबा को तेल बेचने या उपलब्ध कराने वाले देशों से आने वाले किसी भी सामान पर टैरिफ लगाया जाएगा. इस फैसले का असर खास तौर पर मैक्सिको पर पड़ सकता है.
मैक्सिको की प्रतिक्रिया
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने इस सप्ताह कहा कि उनकी सरकार ने कम से कम अस्थायी रूप से क्यूबा को तेल भेजना रोक दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह एक संप्रभु निर्णय है और इसे अमेरिका के दबाव में लिया गया फैसला नहीं माना जाना चाहिए. इसके बावजूद, ट्रंप लगातार मैक्सिको पर क्यूबा सरकार से दूरी बनाने का दबाव बना रहे हैं.


