score Card

China-Taiwan: अमेरिका से फाइनल हुई हथियारों की डील तो चीन ने ताइवान की ओर रवाना किए दर्जनों विमान और पोत 

अमेरिका की ओर से ताइवान को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियारों कि बिक्री को मंजूरी मिल गई है. इसी के बाद से चीन ताइवान पर शिकंजा कस रहा है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

China-Taiwan: शुक्रवार सुबह छह बजे से लेकर शनिवार सुबह छह बजे तक के बीच यानी 24 घंटों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 32 विमानों और नौसेना के नौ जहाजों को ताइवान की ओर देखा गया है. यह जानकारी ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि अमेरिका की ओर से ताइवान को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी मिल गई है. इसी के बाद से चीन ताइवान पर शिकंजा कस रहा है. 

बताया जा रहा है कि अमेरका के इस फैसले के बाद से चीन की तरफ से अबतक दर्जनों विमान और जहाज भेजे गए हैं. बता दें कि चीन ताइवान पर अपना स्वामित्व चाहता है और उसे अपना हिस्सा बताता रहा है जबकि ताइवान खुद को स्वतंत्र राष्ट्र मानता रहा है. इसी के तहत वह अपने निर्णय स्वयं लेता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ताइवान सेना ने बताया है कि चीन के 20 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की रेखा को पार किया या ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुस गए जिसके जवाब में ताइवान ने अपने विमान, जहाजों और मिशाइलों को भी तैनात कर दिया है. 

पिछले सप्ताह ताइवान के उपराष्ट्रपति जब अमेरिका में रुके तो इसपर भी चीन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. चीन ने इसपर कार्यावाई करने की बात भी कही थी. ताइवान और अमेरिका के बीच हो रहे हथियारों के सौदे से चीन नाराज चल रहा है. 

calender
26 August 2023, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag