22 बार चाकू घोंपे, फिर भी बच गई जान! चीनी महिला की जिंदगी बचाने वाला बना ब्रेस्ट इम्प्लांट
चीनी सोशल मीडिया और दुनिया भर में एक चौंकाने वाली लेकिन चमत्कारी घटना चर्चा में है. झेजियांग प्रांत की एक 30 वर्षीय महिला पर एक अजनबी ने बर्बर तरीके से 22 बार चाकू से हमला किया, लेकिन वह जिंदा बच गई. और ये चमत्कार हुआ उसके ब्रेस्ट इम्प्लांट्स की वजह से, जिन्होंने उसके शरीर को गंभीर अंदरूनी चोटों से बचा लिया.

फिल्मों में तो आपने कई बार देखा होगा कि कोई किरदार कई गोलियां या चाकुओं के वार झेलकर भी चमत्कारिक रूप से बच जाता है. लेकिन चीन में एक ऐसी सच्ची घटना सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया. 30 साल की एक महिला पर एक अजनबी ने 22 बार चाकू से हमला किया, लेकिन वह बच गई. और उसकी जान बचाने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि उसके ब्रेस्ट इम्प्लांट्स थे.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान ‘मा’ (Ma) के नाम से हुई है. हमले के समय वह अपने कार में बैठने ही वाली थी जब एक हमलावर ने उसे निशाना बनाया. इस दर्दनाक हमले में वह चमत्कारिक रूप से बच गईं और इसकी वजह डॉक्टरों के मुताबिक, उनके ब्रेस्ट इम्प्लांट्स रहे.
मॉल के पार्किंग में हुआ हमला
यह दिल दहला देने वाली घटना 22 मई को चीन के झेजियांग प्रांत के MIXC मॉल की पार्किंग में हुई. मा जैसे ही अपनी कार में बैठने लगी, एक अजनबी अंदर घुस आया और उसे चाकू की नोक पर धमकाने लगा. महिला ने मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन आसपास किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
हमलावर ने मा को पार्किंग की फीस भरने के लिए मजबूर किया और फिर उसे कार लेकर एक नजदीकी कस्बे Tongxiang की ओर चलने को कहा. रास्ते भर वह उसे धमकाता रहा और उसके खाते में पैसे कम देखकर दोस्तों से उधार मांगने के लिए कहने लगा.
बॉयफ्रेंड की सूझबूझ से पहुंची मदद
रास्ते में जब हमलावर थोड़ी देर के लिए असावधान हुआ, तब मा ने चुपके से अपने बॉयफ्रेंड को लोकेशन शेयर कर दी. बॉयफ्रेंड ने घर पर मौजूद कंप्यूटर से उसकी लोकेशन ट्रैक की और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया.जब पुलिस मा की लोकेशन पर पहुंची, तब हमलावर अचानक हिंसक हो गया और उस पर 22 बार चाकू से वार कर दिया, खासकर उसकी छाती पर. मा ने हाथों से खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई.
ब्रेस्ट इम्प्लांट्स ने बचाई जान
मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हैरान कर देने वाली जानकारी दी. "हमने शरीर पर लगभग 20 घाव पाए. सौभाग्य से, मेरी ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन सर्जरी पहले हो चुकी थी और इम्प्लांट्स ने संभावित रूप से जानलेवा हमलों को रोक दिया. सिर्फ एक चाकू का वार फेफड़ों तक पहुंचा, लेकिन वह जानलेवा नहीं था," — मा (SCMP के हवाले से) डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेस्ट इम्प्लांट्स ने चाकू के हमलों का असर कम कर दिया, जिससे अहम अंगों को नुकसान नहीं पहुंचा और महिला की जान बच गई.
हमलावर ने खुदकुशी कर ली
मा पर हमला करने के बाद हमलावर ने उसी चाकू से खुद को घायल किया और मौके पर ही मौत हो गई. चूंकि हमलावर की मृत्यु हो चुकी थी, इसलिए पुलिस ने केस को बंद कर दिया, जिससे मा अब न्याय न मिलने को लेकर परेशान है.
अब अस्पताल से डिस्चार्ज
मा अब अस्पताल से छुट्टी पा चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने हमलावर की मौत के बाद केस को जल्दी बंद कर दिया. वह चाहती हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई होनी चाहिए थी.


