score Card

समुद्र में फटेगी दरार, मचेगा हाहाकार... 5 जुलाई को आएगी तबाही! भविष्यवाणी ने उड़ाई जापानी एयरलाइंस की नींद

पूरे एशिया में इन दिनों एक ऐसी भविष्यवाणी ने दहशत फैला दी है, जिसने न सिर्फ लोगों को चिंतित कर दिया है, बल्कि जापान के टूरिज्म सेक्टर तक को हिला कर रख दिया है. दावा किया जा रहा है कि 5 जुलाई 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक विशाल दरार खुलेगी, जिससे टोहोकू भूकंप से भी तीन गुना ज्यादा तबाही आ सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

एशिया में एक नई आशंका ने पैर पसार लिए हैं. वजह है एक मंगा आर्टिस्ट की भविष्यवाणी, जिसने पूरे जापान और उसके आस-पास के देशों में खौफ का माहौल बना दिया है. मशहूर जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी (Ryo Tatsuki) ने दावा किया है कि 5 जुलाई 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक विशाल दरार खुलेगी, जिससे ऐसी तबाही मचेगी जिसकी कल्पना भी डरावनी है.

तात्सुकी की यह भविष्यवाणी 1999 में प्रकाशित उनके मंगा ‘The Future I Saw’ में दर्ज है. यह दावा सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसका सीधा असर जापान के टूरिज्म सेक्टर पर भी दिखने लगा है. फ्लाइट बुकिंग्स रद्द हो रही हैं, एयरलाइनों ने उड़ानें रोक दी हैं और लोग भारी संख्या में अपनी यात्राएं कैंसिल कर रहे हैं.

'न्यू बाबा वेंगा' की डरावनी भविष्यवाणी

सोशल मीडिया पर रयो तात्सुकी को अब 'New Baba Vanga' कहा जा रहा है क्योंकि उनकी पुरानी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. उन्होंने दावा किया है कि 5 जुलाई को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे एक दरार खुलेगी, जिससे टोहोकू भूकंप से भी तीन गुना ऊंची लहरें उठेंगी और तटों को तबाह कर देंगी.

टूरिज्म सेक्टर में 83% गिरावट

हांगकांग से जापान की फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ग्रेटर बे एयरलाइंस के मुताबिक, अप्रैल और मई के दौरान स्प्रिंग हॉलिडे सीजन में यात्रियों की संख्या बीते वर्षों के मुकाबले आधी रह गई. एयरलाइन के जापान ऑफिस के जनरल मैनेजर हिरोकी इटो ने बताया, “जहां हमें 80% सीटें भरने की उम्मीद थी, वहां सिर्फ 40% बुकिंग हुई है.”

एयरलाइनों ने उड़ानें की रद्द

हॉन्गकॉन्ग एयरलाइंस ने जापान के कागोशिमा और कुमामोटो शहरों के लिए जुलाई-अगस्त की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट बताती है कि क्षेत्रीय एयरलाइनों में 15-20% बुकिंग्स रद्द की जा चुकी हैं, खासतौर पर वे जो बोइंग विमान संचालित करती हैं.

अफवाह या हकीकत? 

मियागी प्रांत के गवर्नर योशिहीरो मुराई ने अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि जापानी लोग देश छोड़कर नहीं भाग रहे हैं. कृपया भ्रम में न आएं और जापान का दौरा करें. गौरतलब है कि रयो तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं – जैसे 2011 की टोहोकू सुनामी, राजकुमारी डायना की मौत, फ्रेडी मर्करी का निधन और कोविड-19 महामारी.

2030 को लेकर भी किया है खौफनाक दावा

तात्सुकी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि वर्ष 2030 में कोविड का एक नया और अधिक घातक रूप फिर से लौटेगा, जो पूरी दुनिया को फिर संकट में डाल सकता है. अब सभी की निगाहें 5 जुलाई 2025 पर टिकी हैं. क्या यह दिन केवल एक भ्रम होगा या वाकई तबाही लेकर आएगा?

calender
18 June 2025, 02:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag