score Card

पाकिस्तान की संसद में घुसा ‘गधा’..सीनेट में मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के संसद भवन के अंदर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक गधा सीनेट यानी संसद के उच्च सदन में घुस गया. गधे को अंदर देख वहां बैठे सभी सांसद चौंक गए और हंसी का माहौल बन गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालने के लिए दौड़ पर गधा बिना किसी डर के संसद के अंदर सांसदों को टक्कर मारते हुए घुस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान की संसद के उच्च सदन यानी सीनेट में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. सीनेट की कार्यवाही चल रही थी, सांसद गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक एक गधा बिना किसी रोक-टोक के मुख्य कक्ष में घुस आया. सुरक्षाकर्मी और सांसद कुछ समझ ही नहीं पाए, क्योंकि यह बिल्कुल अप्रत्याशित था. गधा कमरे में प्रवेश करते ही और ज्यादा सक्रिय हो गया और दौड़ते हुए अंदर की तरफ बढ़ा. बताया जा रहा है कि उसने रास्ते में मौजूद कुछ सांसदों को हल्की टक्कर भी मारी.

इसके बाद सुरक्षा कर्मी तुरंत हरकत में आए, लेकिन गधा बिलकुल बेख़ौफ़ तरीके से इधर-उधर घूमता रहा. यह पूरा दृश्य वहां लगे कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

सोशल मीडिया पर बना मजाक
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इसे मज़ाक का बड़ा विषय बना दिया. कई लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान की संसद में यह ‘पहला ईमानदार प्रतिभागी’ पहुंचा है. कुछ लोगों ने यह तक कहा कि संसद में बहस को समझने वाला एकमात्र सदस्य यही दिख रहा था. जबकि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं ने वीडियो पर मीम और व्यंग्यपूर्ण कमेंट्स किए. कुछ लोगों को तो यह वीडियो इतना अजीब लगा कि उन्होंने पूछा क्या यह एआई वीडियो है? जबकि कई अन्य यूजर्स ने इसे वास्तविक घटना मानते हुए पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसे.

सीनेट चेयरमैन की मजाकिया टिप्पणी
घटना के दौरान मौजूद सीनेट चेयरमैन यूसुफ रज़ा गिलानी ने भी इसे मज़ाक में लेते हुए कहा, “लगता है जानवर भी हमारे कानूनों में अपनी बात रखना चाहते हैं.” उनकी यह टिप्पणी सुनकर पूरे सदन में हंसी का माहौल बन गया और कई सांसदों ने तालियां भी बजाईं. गिलानी का यह प्रतिक्रिया माहौल को हल्का करने वाली थी, क्योंकि सुरक्षा में आई चूक एक गंभीर मुद्दा थी.

पिछले साल भी घुसा था जानवर
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की संसद में कोई जानवर घुसा हो. इससे पहले भी 2023 में एक आवारा कुत्ता संसद भवन के अंदर पहुंच गया था. उस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे, लेकिन स्पष्ट रूप से सुधार पर्याप्त नहीं हुआ. इस बार भी सुरक्षा अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पाया कि गधा एक असुरक्षित गलियारे के जरिए अंदर दाखिल हुआ.

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
लगातार दो बार जानवरों का संसद भवन में दाखिल हो जाना इस बात को दर्शाता है कि सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है. संसद देश का सबसे सुरक्षित क्षेत्र होना चाहिए, लेकिन बार-बार इस प्रकार की घटनाएं पाकिस्तान की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

calender
05 December 2025, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag